उन्होंने कहा कि योजना की शुरुआती दौर में कुछ परेशानी आयी, लेकिन पार्षदों व नपं के अधिकारी व कर्मी के प्रयास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने में सफलता मिली. आवास योजना में पूरे निकाय में चिरकुंडा नपं टॉप फाइव में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. नपं क्षेत्र में कुल 567 स्वीकृत आवास में लगभग 200 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
मौके पर पार्षद मंजू अग्रवाल, मो कलाम, दीनानाथ रविदास, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मो इश्तियाक अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन माणिक लाल गोराईं ने किया. मौके पर सिटी मैनेजर विकास रंजन, ललित लकड़ा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मो इश्तियाक अंसारी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे.