21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरकुंडा में 60 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया

चिरकुंडा:चिरकुंडा नपं द्वारा स्वच्छता पखवारा के समापन व गांधी जयंती पर सोमवार को तीन नंबर चढ़ाई स्थित एक हॉल में ओडीएफ पर सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वनिर्माण योजना के तहत 60 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी 30 स्वयं सहायता समूह […]

चिरकुंडा:चिरकुंडा नपं द्वारा स्वच्छता पखवारा के समापन व गांधी जयंती पर सोमवार को तीन नंबर चढ़ाई स्थित एक हॉल में ओडीएफ पर सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वनिर्माण योजना के तहत 60 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी स्वच्छता मित्र का बैज देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता नपं अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष बरुन दे व कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने की.

उन्होंने कहा कि योजना की शुरुआती दौर में कुछ परेशानी आयी, लेकिन पार्षदों व नपं के अधिकारी व कर्मी के प्रयास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने में सफलता मिली. आवास योजना में पूरे निकाय में चिरकुंडा नपं टॉप फाइव में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. नपं क्षेत्र में कुल 567 स्वीकृत आवास में लगभग 200 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

मौके पर पार्षद मंजू अग्रवाल, मो कलाम, दीनानाथ रविदास, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मो इश्तियाक अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन माणिक लाल गोराईं ने किया. मौके पर सिटी मैनेजर विकास रंजन, ललित लकड़ा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मो इश्तियाक अंसारी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें