धनबाद: एक ओर बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो दूसरी ओर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की जमात विभिन्न हथकंडों से कंपनी को नुकसान पहुंचाने का काम करती रही है. ऐसा ही एक मामला बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के धनसार ओसीपी में प्रकाश में आया है. यहां ओवर बर्डेन (ओबी) की ओवर रिपोर्टिंग कर करीब 20,62,565 लीटर डीजल की लूट को अंजाम दिया गया है. इसका खुलासा सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआइ) की जांच रिपोर्ट में हुआ है.
सीएमपीडीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक कुसुंडा एरिया के धनसार ओसीपी से 29 जनवरी 2013 से 13 जनवरी 2015 के बीच ओबी की वास्तविक निकासी से करीब 25,15,323 क्यूबिक मीटर अधिक यानी 45.80 फीसदी ओबी की ओवर रिपोर्टिंग कर अत्यधिक डीजल की खपत गलत ढंग से की गयी. इस कारण बीसीसीएल को करीब 10,31,28,250 रुपये का नुकसान हुआ है.
क्या है मामला : सीएमपीडीआइ द्वारा धनसार ओसीपी में 29 जनवरी 2013 से 13 जनवरी 2015 तक निकाले गये ओबी की मापी करायी गयी. पहली मापी 29 जनवरी से 26 अक्तूबर 2013 के बीच और दूसरी मापी 27 अक्तूबर 2013 से 13 जनवरी 2015 के बीच निकाले गये ओबी की करायी गयी. जांच में ओबी की वास्तविक निकासी से क्रमश: 33.83 व 53.17 फीसदी अधिक निकासी स्थानीय प्रबंधन द्वारा दिखाने की बात सामने आयी. इसके नाम पर अत्यधिक डीजल की खपत की गयी है.
20,62,565 लीटर अधिक डीजल की हुई खपत
सीएमपीडीआइ की जांच रिपोर्ट के मुताबिक 29 जनवरी 2013 से 13 जनवरी 2015 के बीच वास्तविक निकासी से करीब 25,15,323 क्यूबिक मीटर अधिक ओबी की निकासी दिखायी गयी है. प्रति क्यूबिक मीटर ओबी निकासी पर 0.82 लीटर डीजल की खपत का निर्धारण किया गया है. इस तरह करीब 25,15,323 क्यूबिक मीटर अधिक ओबी की निकासी में 20,62,565 लीटर अधिक डीजल की खपत हुई है. यदि प्रति लीटर डीजल का मूल्य 50 रुपये भी मान कर चले तो कंपनी को करीब 10,31,28,250 रुपये का नुकसान होता दिख रहा है.