साथ ही थंडरिंग भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश व थंडरिंग को ले कर चेतावनी दी है. अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. थंडरिंग के दौरान भी पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने तथा वाहन, मोबाइल चलाने से परहेज करने को कहा गया है.
Advertisement
दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना
धनबाद. कोयलांचल में अगले दो दिनों तक तेज से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने धनबाद सहित राज्य के कई इलाकों में बारिश को ले कर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. धनबाद जिला […]
धनबाद. कोयलांचल में अगले दो दिनों तक तेज से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने धनबाद सहित राज्य के कई इलाकों में बारिश को ले कर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. धनबाद जिला में भी दो एवं तीन अक्तूबर को साइक्लोन के कारण तेज अथवा भारी बारिश की संभावना है.
आसमान में बादल जारी है छिटपुट बरसात
दुर्गोत्सव के दौरान महाष्टमी एवं नवमी के दिन भारी बारिश होने से पूजा का मजा किरकिरा हो गया. पूजा पंडालों में भीड़ छंट गयी. दशमी के दिन मौसम ठीक होने के बाद भक्तों की भारी भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ी. रविवार को भी दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बिगड़ जाने से पूजा पंडालों में भीड़ नहीं के बराबर दिखी. दोपहर बाद से ही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement