Advertisement
दुखद: दुर्गोत्सव मनाने परिवार समेत कोलकाता से गांव आये थे डीवीसी के पूर्व अधिकारी, सेहत बनाने निकले थे, मिली मौत
पंचेत: डीवीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी नारायण चंद्र सरकार की हत्या के बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज हैं. उनकी मांग पर हत्या से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने धनबाद स्थित कोयला भवन के सीआइएसएफ की डॉग स्क्वॉयड टीम को मौके पर बुलाया. खोजी कुत्ता पंचेत ओपी क्षेत्र के नेपुरा जंगल स्थित घटनास्थल पर […]
पंचेत: डीवीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी नारायण चंद्र सरकार की हत्या के बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज हैं. उनकी मांग पर हत्या से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने धनबाद स्थित कोयला भवन के सीआइएसएफ की डॉग स्क्वॉयड टीम को मौके पर बुलाया. खोजी कुत्ता पंचेत ओपी क्षेत्र के नेपुरा जंगल स्थित घटनास्थल पर गया. यहां हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव जलाने का प्रयास किया था. हत्या स्थल पर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद कुत्ता गांव के अंदर प्रवेश किया, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सका. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
‘मां दुर्गा, आमाके एेका छेड़े निजेर साथे’: काशीपुर राजा द्वारा शुरू की गयी दुर्गापूजा सरकार परिवार वर्षों से करता आ रहा है. घटना के बाद सरकार की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार-बार कह रही थीं- ‘हे मां दुर्गा, आमाके एका छेड़े निजेर साथे. आमार स्वामी केओ निये चले गेली.’ नारायण चंद्र सरकार सेवानिवृत्त होने के बाद पत्नी गीता सरकार के साथ बड़े पुत्र सोमनाथ के साथ कोलकाता में ही रहते थे. मृतक काे दो पुत्र व दो पुत्री हैं. दूसरा पुत्र प्रेमनाथ दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं. दोनों पुत्रियाें की शादी हो चुकी है. नारायण ने नेपुरा के सभी पैतृक जमीन-जायदाद अपने गांव में रह रहे पांचो भाइयों के नाम कर दिया है. वह गांव में नाडू सरकार के नाम से जाने जाते थे.
हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : ओपी प्रभारी
पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने कहा कि मामला हत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन जारी है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जायेगा. जो भी दोषी होगा उसे पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement