Advertisement
हादसे में पत्रकार विभूति भूषण चौधरी की मौत
राजगंज. राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर मोड़ में बुधवार की रात 11 बजे सड़क हादसे में जाने-माने पत्रकार बरवाडीह, साधोबाद निवासी विभूति भूषण चौधरी (50) की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस के अलावा सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक राजगंज पुलिस लाश उठाने के प्रयास में थी, लेकिन लोग परिजनों के आने […]
राजगंज. राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर मोड़ में बुधवार की रात 11 बजे सड़क हादसे में जाने-माने पत्रकार बरवाडीह, साधोबाद निवासी विभूति भूषण चौधरी (50) की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस के अलावा सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक राजगंज पुलिस लाश उठाने के प्रयास में थी, लेकिन लोग परिजनों के आने तक लाश उठाने देना नहीं चाह रहे थे.
विभूति रात को जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह के बरवाअड्डा स्थित कार्यालय से अपनी बाइक से घर जा रहे थे. जैसे ही जीटी रोड डोमनपुर में अपने घर की ओर जाने के लिए मुड़े, विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उनकी बाइक और हेलमेट लगभग 30 फुट दूर जाकर गिरे.
वह रामनारायण चौधरी के इकलौते पुत्र थे. अपने पीछे माता-पिता, पत्नी के अलावा तीन पुत्रियां, दो पुत्र छोड़ गये हैं. एक बेटी का विवाह हो चुका है. एक मुखर पत्रकार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी गिनती इलाके में होती थी. इन दिनों वह सोशल मीडिया में सक्रिय थे और अपने विचार निर्भीकता के साथ रखते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement