धनबाद: कोडरमा-निमियाघाट के जंगलों में हजारीबाग में चुनाव डय़ूटी खत्म कर लौट रहे सरायढेला कोचाकुल्ही निवासी चालक सुधीर महतो पर फायरिंग की गयी. इससे सूमो का एक टायर पंक्चर हो गया. लेकिन पंक्चर टायर के साथ किसी तरह वहां से भागने में सुधीर सफल हो गया.
धनबाद पहुंचने पर सुधीर ने प्राथमिक इलाज पीएमसीएच में कराया. सुधीर ने बताया कि सूमो जेएच10एजी 2286 कोयला नगर निवासी मनीष कुमार की है.
सूमो लोक सभा चुनाव को लेकर हजारीबाग इलेक्शन डय़ूटी में गया था. शुक्रवार को सुधीर सूमो को लेकर धनबाद आ रहा था. बताया कि कोडरमा-निमियाघाट पहुंचने पर जंगल से फायरिंग होने लगी, एक गोली दाहिने टायर में लगी, जिससे टायर पंक्चर हो गया. सुधीर ने बताया कि गोली लगने के पास सूमो को नहीं रोका, वहां से वाहन को घसीटते हुए तोपचांची तक पहुंचा, जहां दूसरा चक्का लगाया गया. इसके बाद वह धनबाद पहुंच कर पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज कराया.