धनबाद: दुर्गा पूजा व मुर्हरम में ड्यूटी करनेवाले सभी अफसरों की निगरानी कैमरे से होगी. किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही तत्काल पकड़ में आ जायेगी. लापरवाह व शिथिल अफसरों के खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई होगी, बल्कि उनके तबादले के लिए भी अनुशंसा होगी. डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पूजा […]
धनबाद: दुर्गा पूजा व मुर्हरम में ड्यूटी करनेवाले सभी अफसरों की निगरानी कैमरे से होगी. किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही तत्काल पकड़ में आ जायेगी. लापरवाह व शिथिल अफसरों के खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई होगी, बल्कि उनके तबादले के लिए भी अनुशंसा होगी. डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पूजा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को टाउन हॉल में आयोजिक ब्रीफिंग में यह चेतवानी दी है.
पूजा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अफसरों को सोमवार को टाउन हॉल में ब्रीफिंग की गयी. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार भी मौजूद थे. डीसी व एसएसपी ने पुलिस व प्रशासनकि अधिकारियों को अलर्ट किया. दंडाधिकारियों से कहा गया है कि पर्व-त्योहार के मौके पर जरा सी चूक खतरनाक हो सकती है.
विधि व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है ऐसे में हर पहलू पर पूरी सावधानी बरती जाए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि जो भी संसाधन ड्यूटी के दौरान दिये जा रहे हैं उसे लेकर ड्यूटी करेंगे. हेलमेट व जैकेट दिया गया है तो उसे लेकर सभी को ड्यूटी करना है.
इव टीजिंग सेल गठित
पूजा मेला के भीड़ में छेड़खानी की घटना रोकने के लिए इव टीजिंग सेल का गठन हुआ है. महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप के नेतृत्व में चार टीम गठित हुई है. तकरीबन दर्जनों महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को टीम में शामिल किया गया है. इव टीजिंग सेल भीड़ या मेले में सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे तथा छेड़खानी की घटना पर नजर रखेंगे.