18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में उपहारों की बारिश

धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. सोमवार को वर्षा फैशन, सोनल ब्यूटी व शंकर माल में लक्की ड्रा हुआ. नौ लक्की विजेताओं को आकर्षक उपहार निकला. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको शहर के 41 चुनिंदा शॉपिंग काउंटरों से खरीदारी करनी होगी. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की ओर […]

धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. सोमवार को वर्षा फैशन, सोनल ब्यूटी व शंकर माल में लक्की ड्रा हुआ. नौ लक्की विजेताओं को आकर्षक उपहार निकला. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको शहर के 41 चुनिंदा शॉपिंग काउंटरों से खरीदारी करनी होगी. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की ओर से आपको लकी कूपन मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम व पता भर कर बॉक्स में ड्राप करना होगा. लकी विजेताओं को एलसीडी, फ्रीज सहित कई आकर्षक उपहार मिलेंगे.
वर्षा फैशन में दस प्रतिशत डिस्काउंट : पार्क मार्केट हीरापुर स्थित वर्षा फैशन ने त्योहार पर धमाका ऑफर दिया है. प्रत्येक खरीदारी पर दस प्रतिशत का भारी डिस्काउंट है. यहां लेडीज, किड्स व मेंस वियर की पूरी रेंज है. त्योहार को देखते हुए लेटेस्ट डिजाइन की पूरी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. यहां लिवाइस, स्पार्की, फ्लू आदि ब्रांड है.
सोनल ब्यूटी पार्लर में 20 प्रतिशत तक छूट : त्योहार को देखते हुए सोनल ब्यूटी पार्लर ने 20 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया है. सोमवार को पार्लर की संचालिका संगीता वर्मा ने ऑफर की घोषणा की. उन्होंने बताया कि यहां स्कीन एंड हेयर से संबंधित सभी तरह की सर्विस दी जाती है. बेहतर सर्विस ही सोनल ब्यूटी पार्लर की पहचान है.
शंकर माल में एमआरपी से सस्ता प्रोडक्ट : त्योहार को देखते हुए शंकर माल ने पूजा फेस्टिवल शुरू किया है. फैशन गारमेंट्स पर निश्चित उपहार है. 999 रुपये की खरीद पर प्लास्टिक बॉस्केट, 1999 पर तीन पीस स्टील कांटेनर, 2999 रुपये की खरीदारी पर तीन पीस प्लास्टिक कांटेनर, 3999 रु की खरीदारी पर ट्रेवल बैग फ्री का ऑफर है. दस किलोमीटर तक होम डिलेवरी की सुविधा है.
खरीदारी उत्सव के तहत इन्हें मिला उपहार
लक्की विजेता कूपन संख्या प्रतिष्ठान का नाम उपहार
एसएल ज्योति 28227 शंकर माल मिक्सर
अंकित वर्मा 19573 सोनल ब्यूटी पार्लर रूम हीटर
गौतम 29355 सेनको गोल्ड कैश रॉल
तृषा नंदनी 8329 न्यू चेतन ऑरनामेंट्स आयरन
आकाश कु सिन्हा 20712 बिहारी लाल चौधरी कैशरॉल
यशवंत सिंह 27522 न्यू वस्त्रम आयरन
धनंजय कु रजवार 22717 वर्षा फैशन टोस्टर
रंजन 13663 गोपाल एंड कंपनी कैश रॉल
समीर गोस्वामी 27497 गणपत्ति कलेक्शन आयरन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें