भुक्तभोगी बांसजोड़ा हरिजन टोला निवासी गोपाल दास ने बताया कि घटनास्थल पर एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था. दूसरा युवक वहीं झाड़ियों में छिपा हुआ था. सामने पहुंचने पर युवक ने बाइक से धक्का देकर उसे गिरा दिया. उसी वक्त झाड़ी से निकलकर दूसरे युवक ने रिवाल्वर सटा कर बैग छीन लिया. लूटपाट के दौरान वहां से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार को भी अपराधियों ने रोक लिया था.
Advertisement
क्राइम: इलाहाबाद बैंक खरखरी से पैसा ले जा रहा था सीएचपी संचालक, दिनदहाड़े एक लाख की लूट, दशहत
फुलारीटांड़ : अपराधी ने रिवाल्वर की नोक पर लैपटॉप, मोबाइल सहित एक लाख रुपये सीएचपी संचालक से लूटकर फरार हो गये. अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. काली शर्ट और पैंट पहने हुए थे. घटना को अंजाम देकर महुदा मोड़-नावागढ़ मुख्य मार्ग की ओर भाग गए. सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी सहित मधुबन व […]
फुलारीटांड़ : अपराधी ने रिवाल्वर की नोक पर लैपटॉप, मोबाइल सहित एक लाख रुपये सीएचपी संचालक से लूटकर फरार हो गये. अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. काली शर्ट और पैंट पहने हुए थे. घटना को अंजाम देकर महुदा मोड़-नावागढ़ मुख्य मार्ग की ओर भाग गए. सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी सहित मधुबन व खरखरी की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये.
कैसे घटी घटना : प्रत्येक दिन की भांति गोपाल दास नावागढ़ मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक की खरखरी शाखा से रकम लेकर मोटरसाइकिल से मधुबन, परसबनिया स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए निकला. जैसे ही बांसजोड़ा बस्ती के समीप पहुंचा, घात लगाये अपराधियों ने हमला कर गिरा दिया और रिवाल्वर सटा कर उसका बैग छीन लिया.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी पुलिस
पुलिस ने घंटों नावागढ़ स्थित इलाहाबाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. डीएसपी ने बताया कि अपराधी बाहर के हो सकते हैं. फुटेज में रैकी करने जैसा एक युवक संदिग्ध लग रहा है. दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत का माहौल है. इस संबंध में बैंक के ब्रांच मैनेजर सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने वीडियो फुटेज की मांग की है, जो उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement