29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनसार में हिंसक झड़प, फायरिंग

धनसार: धनसार बंद चानक की पाइप से निकल रहे पानी में नहाने के क्रम में हुए विवाद को लेकर दो बस्ती के लोगों मे जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान चार चक्र गोलियां भी चलीं. कई लोग घायल हो गये. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को खदेड़ दिया. घटनास्थल से खोखा बरामद […]

धनसार: धनसार बंद चानक की पाइप से निकल रहे पानी में नहाने के क्रम में हुए विवाद को लेकर दो बस्ती के लोगों मे जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान चार चक्र गोलियां भी चलीं. कई लोग घायल हो गये. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को खदेड़ दिया. घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं होने से पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है.

दोनों गुटों ने धनसार थाना में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार धनसार कोलियरी की बंद चानक से पाइप से निकलने वाले पानी मे नौ नंबर गोधर काली बस्ती और धनसार कैंटीन साइड के लोग नहाते हैं. रविवार को काली बस्ती की एक महिला भारती देवी व धनसार कैंटीन साइड के दीपक अपने तीन साथियों के साथ वहां स्नान कर रहे थे.

जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गयी. इसी बीच भारती के भैंसुर दिलीप राम वहां पहुंच गया और दीपक व उसके साथी की पिटाई कर दी. दीपक ने वहां से भागकर धनसार कैंटीन साइड के लोगों को जानकारी दी. तब उधर से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर चानक के पास पहुंचे और दिलीप राम की पिटाई कर दी. जिससे उसका हाथ टूट गया. इसके बाद काली बस्ती से दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडा लेकर धनसार कैंटीन साइड बस्ती में दीपक यादव, शिवा साव, प्रमोद यादव और तेजन यादव को पीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान चार चक्र गोली भी चली. क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को अलग-अलग खदेड़ दिया. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.

दोनों तरफ से पुलिस मेें शिकायत : एक पक्ष की भारती देवी का कहना है कि मैं अपनी दो वर्षीय पुत्री को लेकर धनसार चानक के पास पाइप से निकलने वाले पानी में नहा रही थी. वहां प्रमोद यादव, भीम यादव, दीपक कुमार भी नहा रहे थे. वे लोग जांघिया ऊपर-नीचे कर रहे थे. जब ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मुझ पर थूक दिया और साड़ी खींचने लगे. मेरे बच्चे को उठाकर पटक देने की धमकी देने लगे. इसी बीच तीनों ने मेरी पिटाई कर दी. तभी मेरे भैंसुर दिलीप राम पहुंचे. जिनका मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया. इसी बीच हमारे गांव के लोग आ गये. तब वे लोग पिस्टल से फायरिंग करते हुए भाग गए.
दूसरे पक्ष के प्रमोद यादव का कहना है कि मैं चानक के पास गैलन लेकर पानी लाने गया था. वहां पहले से भारती देवी नामक महिला कपड़ा धो रही थी. पानी भरने के क्रम में उसे छींटा पड़ गया, जिससे वह गाली-गलौज करने लगी. जब मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गयी. इसके बाद देखते ही देखते काली बस्ती से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर हमारे बस्ती में घुस गए और फायरिंग करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान शिवा कुमार साव, मेरे भाई भीम कुमार यादव व पिता तेजन यादव भी जख्मी हो गये. पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें