Advertisement
नहीं रहे पूर्व वार्ड आयुक्त संजय सिन्हा
धनबाद. पूर्व वार्ड आयुक्त संजय कुमार सिन्हा (59) नहीं रहे. बीमारी के कारण रविवार की शाम 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली. दाह संस्कार सोमवार की सुबह तेलीपाड़ा श्मशान घाट पर किया जायेगा. ज्ञान मुखर्जी रोड हीरापुर निवासी संजय चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. भाई अजय कुमार सिन्हा शिक्षक, अभय कुमार सिन्हा अधिवक्ता […]
धनबाद. पूर्व वार्ड आयुक्त संजय कुमार सिन्हा (59) नहीं रहे. बीमारी के कारण रविवार की शाम 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली. दाह संस्कार सोमवार की सुबह तेलीपाड़ा श्मशान घाट पर किया जायेगा. ज्ञान मुखर्जी रोड हीरापुर निवासी संजय चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. भाई अजय कुमार सिन्हा शिक्षक, अभय कुमार सिन्हा अधिवक्ता हैं. बड़े भाई विजय कुमार सिन्हा का निधन पहले ही हो चुका है. संजय मूल रूप से सीवान के अमलोरी गांव के रहने वाले थे. उनके पिता स्व. नंद सिंह डीएवी स्कूल पुराना बाजार में शिक्षक थे.
नहीं की थी शादी : गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले संजय ने शादी नहीं की थी. सुबह हो या शाम हर समय गरीबों के बीच में ही रहे. जिसने जब बुलाया, वहां बिना हिचक के चले जाते थे. यही कारण था कि हर दिलपर राज करते थे. पूरी जिंदगी सादगी से जीने वाले संजय ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए लंबा संघर्ष किया. वह फुटपाथ रोजगार उपार्जन संघ से जुड़े थे.
1989 से 1994 तक रहे वार्ड कमिश्नर : संजय पांच वर्षों तक वार्ड आयुक्त रहे. वर्ष 1989 से लेकर 1994 तक वार्ड चार (हीरापुर, तत्कालीन वार्ड का नंबर) के वार्ड कमिश्नर रहे. वर्ष 2010-15 में हीरापुर वार्ड पार्षद चुनाव में खड़े रहे और बिना किसी खर्च व तामझाम के वह दूसरे नंबर पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement