धनबाद : जमीन व मकान की रजिस्ट्री में पॉस मशीन से भी पेमेंट ली जायेगी. शुक्रवार को सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी. बताते चलें कि फिलवक्त पेमेंट ऑफ गेटवे के माध्यम से जमीन-मकान का पेमेंट हो रहा है. कुछ लाभुकों के पेमेंट एरर बताकर उसके एकाउंट से पैसा कट रहा था.
लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में पॉस मशीन की व्यवस्था भी लागू की गयी. अब उपभोक्ताओं पर निर्भर करता है कि वे पेमेंट ऑफ गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें या पॉस मशीन से. इधर, अवर निबंधक संतोष कुमार ने कहा कि शुक्रवार को सरकार का आदेश आया है. शनिवार से पॉस मशीन की व्यवस्था भी लागू कर दी जायेगी. पॉस मशीन में कार्ड की लिमिट के आधार पर भुगतान लिया जायेगा. नयी व्यवस्था से क्रेता व विक्रेता दोनों को लाभ होगा.