साथ ही उन्हें सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक बाहर जाने से मना किया गया था. इसके बाद जब दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हुई तो उन्होंने स्कूल परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया है.
Advertisement
स्कूल के बाहर बिक रहे तंबाकू उत्पाद
धनबाद: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, टुंडी के बाहर तंबाकू उत्पाद की बिक्री की जा रही है. मामले की शिकायत डीइओ डॉ माधुरी कुमारी से की गयी थी. इसमें कहा गया है कि स्कूल से सटी हुई दो दुकानें हैं, जहां नाश्ते की आड़ में नशीले पदार्थ मसलन शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की बिक्री […]
धनबाद: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, टुंडी के बाहर तंबाकू उत्पाद की बिक्री की जा रही है. मामले की शिकायत डीइओ डॉ माधुरी कुमारी से की गयी थी. इसमें कहा गया है कि स्कूल से सटी हुई दो दुकानें हैं, जहां नाश्ते की आड़ में नशीले पदार्थ मसलन शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इसको देखते हुए स्कूल के बच्चों को घर से ही टिफिन लाने को कहा गया है.
किया जा रहा परेशान : बिक्री कम होने के बाद अब स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशान किया जा रहा है. स्कूल के गेट के दोनों ओर कभी लकड़ी तो कभी किसी और चीज में कीलें लगा कर प्लास्टिक से ढक दिया जाता है. इससे स्कूल आने-जाने वाली अधिकांश गाड़ियां पंक्चर हो जाती है. बार-बार पंक्चर बनाना पड़ता है और पंक्चर दुकान भी नजदीक नहीं है. इस कारण काफी दूर तक गाड़ी को धकेल कर ले जाना पड़ता है.
स्कूल को मिले मदद : मामले में डीइओ की ओर से एसडीएम से मदद की अपील की जा रही है. स्कूल परिवार को परेशान करने की बात पर यथासंभव प्रशासनिक मदद देने की मांग की गयी है, ताकि दोषियों पर लगाम लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement