इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मंच के अध्यक्ष नीतेश ठक्कर ने कहा कि डीसी रेल लाइन बंद होने से ढाई माह से लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. हमारी लड़ाई शांति व अहिंसा नीति के तहत है.
श्री ठक्कर ने बताया कि 12 सितंबर को भी मंच 230 लोगों के इच्छा मृत्यु का आवेदन भेज चुका है. मौके पर कैलाश केजरीवाल, राजेश कुमार रवि, राजेंद्र साव, सुबोध कुमार गुप्ता, डॉ पुष्पेश, संतोष गुप्ता, रंजन कुमार रवि, ऋृषभ बाघेला, कुंदन कुमार, टीपू सुल्तान, प्रेम कुमार, मणि शर्मा आदि थे. इधर, संध्या समय मंच का स्टेशन परिसर में चल रही प्रार्थना सभा 90 वें दिन जारी रही. दूसरी ओर स्टेशन रोड पर चल रहा पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी का महाधरना बुधवार को 82वें दिन जारी रहा.