धनबाद. सेंट्रल अस्पताल में विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है. बुधवार को यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस डॉ एस गोलाश से वार्ता की. उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन या अस्पताल के किसी भी कर्मी के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
वरीय कार्मिक प्रबंधक काम नहीं कर रहे हैं, तो यहां से तुरंत हटाया जाये. डॉ गोलाश ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. इसके साथ अन्य आंदोलन पर सकारात्मक पहल पर 22 को होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया.
यूनियन के सदस्यों ने वरीय कार्मिक प्रबंधक पर एक यूनियन को ही तवज्जो देने, दूसरे कर्मचारियों को तंग करने का आरोप लगाया था. मौके पर सचिव भारत भूषण, सत्यनारायण कुमार, रामकृष्णा पासवान, लीलामय गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार अकेला, अनिल सिन्हा, सुंदर, शंकरी दे, दिनेश चौरसिया, पुष्पा कुमारी, मीरा सिंह, दिव्या रेशमी सिंह आदि मौजूद थे.