जोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के रहने वाले शमशाद अंसारी ने शनिवार को थाना में जामाडोबा निवासी तबारक हुसैन पर नौकरी के नाम पर 2.30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है.
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक तबारक हुसैन व उसके पिता अब्दुल बारीक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित शमशाद अंसारी ने कहा है कि तीन माह पूर्व आरोपी तबारक हुसैन ने 10 हजार रुपये मासिक वेतन पर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक युवकों को पुणे, महाराष्ट्र की एक कंपनी में काम दिलाया. कंपनी के मालिक से साठगांठ कर दो माह का वेतन उठा लिया. उसका मामला पुणे के श्रम न्यायालय में लंबित है.
दूसरी तरफ तबारक की बहन साजदा खातून ने न्याय की गुहार लगायी है. कहा है कि झूठी शिकायत पर पुलिस उसके भाई व उसके पिता अब्दुल बारीक को चार दिनों से थाने में रखे हुए है. कहा कि कुछ युवक रोजगार की मांग को लेकर उसके घर आये थे. तब उसके भाई ने पुणे की एक कंपनी में रोजगार दिलाया था़ पुलिस न्यायिक जांच कर उसके भाई और पिता को छोड़े, नहीं तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेगी. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि मामले की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.