21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर को उपवास पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर : आइएमए

धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड की नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक धनबाद क्लब में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एके सिंह ने की. इसमें राज्य की सभी शाखाओं के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान झारखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकों पर आये दिन हो रहे […]

धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड की नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक धनबाद क्लब में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एके सिंह ने की. इसमें राज्य की सभी शाखाओं के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान झारखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकों पर आये दिन हो रहे हमले के विरुद्ध में देश भर के चिकित्सक महात्मा गांधी की जयंती (दो अक्तूबर) पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक उपवास रखेंगे. इस दौरान चिकित्सक अपनी सेवा देते रहेंगे.

टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या पर जतायी चिंता : डॉक्टरों ने राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पास न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग एक्ट को मरीज विरोधी बता रहे हैं, जबकि इससे मरीजों को राहत मिलेगी. राज्य में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए इसके इलाज को अभियान चलाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने पर जोर दिया गया. डॉ जीपी बरनवाल (देवघर) को संथाल परगना का वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया.
ये थे मौजूद : अध्यक्ष डॉ एके सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ संजय जायसवाल, डॉ हांसदा, डॉ बिमलेश सिंह, डॉ एके चक्रवर्ती, डॉ सुशील कुमार, डॉ बीपी कश्यप, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ प्रभा रानी प्रसाद, डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ रणधीर सिंह, डॉ डी तिवारी, डॉ गोपाल, डॉ गौरी शंकर, डॉ विद्याभूषण, डॉ बीएमपी राय, डॉ सुनील सिन्हा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें