15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूदखोर के चंगुल में फंस दर-दर भटक रहा है गड़ेरी परिवार

कतरास : कतरास कोयलांचल में सूदखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार जो भी इन सूदखोरों के चंगुल में फंस जाता है. उसका जीवन नरक बन जाता है. कुछ इसी तरह का हाल रामकनाली कोलियरी में ट्रामर गोपीनाथ गड़ेरी सूदखोर के चंगुल में फंस अब इंसाफ के लिए दर-दर की […]

कतरास : कतरास कोयलांचल में सूदखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार जो भी इन सूदखोरों के चंगुल में फंस जाता है. उसका जीवन नरक बन जाता है. कुछ इसी तरह का हाल रामकनाली कोलियरी में ट्रामर गोपीनाथ गड़ेरी सूदखोर के चंगुल में फंस अब इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

भुक्तभोगी ने बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी व बैंक प्रबंधक से न्याय की गुहार लगायी है. डीएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर भुक्तभोगी को रामकनाली ओपी भेजा. मगर स्थानीय पुलिस ने मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का होने के कारण उसे वहां भेज दिया. भुक्तभोगी फिलहाल कैलुडीह में अपनी पत्नी राजकुमारी देवी व अपने बच्चों के साथ रह रहा है. भुक्तभोगी ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जायेंगे.

यह है मामला : भुक्तभोगी ने बताया कि लोयाबाद के एक सूदखोर ने एसबीआइ करकेंद बाजार में खाता खुलवाया. इस दौरान अपनी पुत्री के विवाह के लिए पांच लाख रुपये लोन दिलवाया. ऋृण के एवज में हर माह बैंक में करीब 14 हजार रुपये कटता है. लोन के एवज में हस्ताक्षरयुक्त 50 चेक बुक व एटीएम सूदखोर ने रख लिये.
कुछ दिन बाद जब सूदखोर से एटीएम कार्ड की मांग भुक्तभोगी ने की तो सूदखोर ने कहा कि गुम हो गया है. इसके बाद जुलाई माह में एटीएम कार्ड व चेक खोने की सूचना रामकनाली पुलिस व बैंक को दी. इसके बाद एटीएम से अगस्त माह में एक बार चार हजार दूसरे बार में साढ़े 12 हजार व सितंबर में चेक के माध्यम से 22 हजार की निकासी कर ली. सूदखोर लगातार चेक व एटीएम से अवैध निकासी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें