कतरास : कतरास कोयलांचल में सूदखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार जो भी इन सूदखोरों के चंगुल में फंस जाता है. उसका जीवन नरक बन जाता है. कुछ इसी तरह का हाल रामकनाली कोलियरी में ट्रामर गोपीनाथ गड़ेरी सूदखोर के चंगुल में फंस अब इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
भुक्तभोगी ने बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी व बैंक प्रबंधक से न्याय की गुहार लगायी है. डीएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर भुक्तभोगी को रामकनाली ओपी भेजा. मगर स्थानीय पुलिस ने मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का होने के कारण उसे वहां भेज दिया. भुक्तभोगी फिलहाल कैलुडीह में अपनी पत्नी राजकुमारी देवी व अपने बच्चों के साथ रह रहा है. भुक्तभोगी ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जायेंगे.