17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों के तबादला में हो पारदर्शिता

बैठक.पीएनएम में यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम के समक्ष रखी मांगें इसीआरकेयू ने स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में मांगों को रखा. डीआरएम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व रेल अधिकारियों के बीच स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक […]

बैठक.पीएनएम में यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम के समक्ष रखी मांगें

इसीआरकेयू ने स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में मांगों को रखा. डीआरएम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया.
धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व रेल अधिकारियों के बीच स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक हुई. बैठक में कई मांगों को रखा गया और उन्हें पूरा करने की बात कही गयी. यूनियन के पदाधिकारियों ने इंटर डिवीजन एवं इंजन जोनल स्थानांतरण में पारदर्शिता बरतने, सीआइसी, ग्रैंड कोर्ड सेक्शन में रोड साइड स्टेशनों, गैंग हट में पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था करने, यूनियन द्वारा सुझाये गये 80 नये गैंग हट्ट बनाने की मांग की. 1000 ट्रैकमैन के आवासों की मरम्मत का भी मामला उठा. डीआरएम एमके अखौरी ने सभी समस्याओं को अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया.
कहा कि 325 रेलवे आवास इस वर्ष एक्वा प्रिवी से मुक्त होंगे एवं 600 अवासों के कार्य स्वीकृत कराये जायेंगे. 218 नये आवास बनेंगे एवं 283 नये आवास का प्रस्ताव तैयार है. ट्रैकमैन एव रंनिंग कर्मचारियों की सुविधा पर ध्यान रखा जायेगा. बैठक में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय, संतोष तिवारी व अन्य यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें