21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों को जूता-चप्पल से मारें : मेयर

धनबाद: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत गुरुवार को विवाह भवन (बाबूडीह) में आयोजित स्वरोजगार-सह -लोन मेला में 16 बैंकों ने 115 लाभुकों का 146.5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया. इसके अलावा 12 स्वयं सहायता समूह का लगभग 50 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया. अपने संबोधन में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने […]

धनबाद: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत गुरुवार को विवाह भवन (बाबूडीह) में आयोजित स्वरोजगार-सह -लोन मेला में 16 बैंकों ने 115 लाभुकों का 146.5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया. इसके अलावा 12 स्वयं सहायता समूह का लगभग 50 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया. अपने संबोधन में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि बिचौलियों से सावधान रहें.

अगर बिचौलिया पैसा मांगता है तो उसे जूता-चप्पल से पीटें. चाहे वह निगम का कर्मचारी ही क्यों न हो. लोन से संबंधित किसी तरह की शिकायत हो तो सीधे मिलें, त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बैंक से लोन लें, लेकिन समय पर भुगतान करें. स्वरोजगार करें और अपनी आमदनी बढ़ायें. रहन-सहन बेहतर करें व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बने.

नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सरकार लोन दे रही है, इसका दुरुपयोग न करें. उन्होंने बैंकर्स से अपील की कि लाभुक की क्वालिटी की जांच कर ही लोन प्रदान करें.
बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर संजय कुमार ने कहा कि बैंक लोन देने से पीछे नहीं रहता है, लेकिन लाभुकों को भी चाहिए कि समय पर लोन का भुगतान करें ताकि दूसरे लाभुकों को भी लाभ मिल सके. एलडीएम अमित कुमार ने कहा कि एनयूएलएम के तहत बैंकों को 40 करोड़ का लोन देना है. लोन लें लेकिन समय पर चुकता करें.
एनयूएलएम के को-ऑर्डिनेटर पंकज रूज ने कहा कि 1040 लाभुकों को व्यक्तिगत व 140 समूह को लोन देना है. मौके पर काफी संख्या में पार्षद व लाभुक उपस्थित थे.
चौक-चौराहों को गोद लें बैंक : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सभी बैंकर्स से एक-एक चौराहा को गोद लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सबकी जवाबदेही है. चौक का सौंदर्यीकरण करें और साफ-सफाई रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें