29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय कॉलेज: सेकेंड शिफ्ट में पीजी का नामांकन शुरू, पहले ही दिन पीजी कॉमर्स में 325 नामांकन, सीट फुल

धनबाद . छात्र संगठनों की मांग पर पीके राय कॉलेज में गुरुवार से पीजी के लिए सेकेंड शिफ्ट का नामांकन शुरू हो गया. पहले ही दिन कॉमर्स में कुल 325 नामांकन लेकर इस विषय का नामांकन पूरा कर लिया गया. जबकि अन्य विषयों हिंदी, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस तथा फिजिक्स, कैमिस्ट्री के लिए सेकेंड शिफ्ट की […]

धनबाद . छात्र संगठनों की मांग पर पीके राय कॉलेज में गुरुवार से पीजी के लिए सेकेंड शिफ्ट का नामांकन शुरू हो गया. पहले ही दिन कॉमर्स में कुल 325 नामांकन लेकर इस विषय का नामांकन पूरा कर लिया गया. जबकि अन्य विषयों हिंदी, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस तथा फिजिक्स, कैमिस्ट्री के लिए सेकेंड शिफ्ट की नामांकन सूची जारी हो चुकी है.
16 तक होगा नामांकन : प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसकेएल दास ने बताया कि 16 सितंबर तक सूची में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा.
किस विषय में कितना होना है नामांकन : हिंदी में 80, अंग्रेजी में 80, पॉलिटिकल साइंस में 80, फिजिक्स में 64, कैमिस्ट्री में 64 तथा जूलॉजी में 64 सीट पर नामांकन होना है. छात्र संघों की मांग है कि बाकी विषयों में भी इसी प्रकार सीट वृद्धि की घोषणा की जानी चाहिए.
छात्र संघ का आरोप
युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव का कहना है कि कॉमर्स में बिना सूची के ही 224 सीट का नामांकन पहले ही मनमानी ढंग से ले लिया गया था. इसमें स्पोर्ट्स व अन्य कोटे का सहारा लिया गया है, लेकिन कोटा में किस-किस विषय में कितना रिबेट मिलेगा इसकी फाइनल की घोषणा अब तक कॉलेज या विवि ने नहीं की है. ऐसे में कोटा के नाम पर कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें