सीसीटीवी कैमरा निर्बाध रूप से चले इसके लिए 24 घंटे बिजली, जेनेरेटर एवं इंवर्टर की व्यवस्था भी करने को कहा गया है. साथ ही अग्नि शमन की व्यवस्था भी आयोजकों को करना है. पंडालों के मजबूतीकरण का प्रमाणपत्र इस बार पीडब्ल्यूडी से लेना होगा. फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र भी लेने को कहा गया है. दुर्गोत्सव के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नो इंट्री व्यवस्था लागू होगी. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी को दी गयी है.
Advertisement
दुर्गा पूजा: सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी तेज, सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से होगी पंडालों की निगरानी
धनबाद: दुर्गा पूजा में सुरक्षा को ले कर पुलिस की तैयारी तेज हो गयी है. पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से 24 घंटे निरंतर निगरानी होगी. सभी पूजा समिति के सदस्यों को भी इसमें सहयोग के लिए कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सभी […]
धनबाद: दुर्गा पूजा में सुरक्षा को ले कर पुलिस की तैयारी तेज हो गयी है. पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से 24 घंटे निरंतर निगरानी होगी. सभी पूजा समिति के सदस्यों को भी इसमें सहयोग के लिए कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश दिया है.
देवी दर्शन के लिए वाहन नहीं, पैदल चलने की सलाह : एसएसपी ने आम जनों से देवी दर्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने और वाहनों का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी है. कहा है कि पंडाल भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों की जेब में नाम-पता व फोन नंबर लिखी एक पर्ची जरूर डालें. कीमती सामान व गहनों का भी प्रयोग कम करें. पूजा समिति के सदस्यों से वोलिंटियर के रूप में पुलिस को सहयोग करने को कहा गया है.
आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें : एसएसपी ने लोगों से दुर्गा पूजा के दौरान किसी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष में 0326-2311217 या 100 नंबर पर फोन कर सूचित करने को कहा है. साथ ही किसी संदिग्ध सामान जैसे बैग, खिलौने, गाड़ी को नहीं छूने तथा इसकी भी सूचना पुलिस को देने की अपील की है.
पूजा पंडाल में पुलिस वालों का नंबर भी होगा फ्लैश
बैंक मोड़ थाना में दुर्गा पूजा और मुहर्रम को देखते हुए सोमवार को शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता डीएसपी लॉ एंड ऑडर नवल शर्मा ने की. थाना प्रभारी मो. शमीम खान ने बताया कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जायेंगे. साथ ही पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों का नंबर भी पूजा पंडाल में फ्लैश होता रहेगा. इस दौरान बाइकर्स व शराब पीकर पूजा में आने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा समिति के वोलेंटियर को थाना से कार्ड बना कर दिया जायेगा. पूजा समिति के लोग पुलिस के संपर्क में रहेंगे. बैठक में सोहराब खान, अजय लाल, सुरेंद्र अरोड़ा, उदय प्रताप सिंह, हाजी इकबाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement