29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का सोना लेने पर देना होगा आधार कार्ड

धनबाद: आदि काल से स्वर्णाभूषण के प्रति नारियों का झुकाव रहा है. सौंदर्य के साथ निवेश का भी अच्छा माध्यम सोना माना जाता है. जीएसटी लगने के बाद आभूषण बाजार पर ग्रहण लग गया. आभूषण की बिक्री लगातार गिर रही है. पचास हजार से अधिक के आभूषण की खरीद पर आधार कार्ड की अनिवार्यता से […]

धनबाद: आदि काल से स्वर्णाभूषण के प्रति नारियों का झुकाव रहा है. सौंदर्य के साथ निवेश का भी अच्छा माध्यम सोना माना जाता है. जीएसटी लगने के बाद आभूषण बाजार पर ग्रहण लग गया. आभूषण की बिक्री लगातार गिर रही है. पचास हजार से अधिक के आभूषण की खरीद पर आधार कार्ड की अनिवार्यता से ग्राहक के साथ कारोबारी भी परेशान हैं. जीएसटी लगने के बाद सोने में दो हजार रुपये प्रति दस ग्राम कीमत बढ़ी है. हालांकि शनिवार को आठ सौ रुपये प्रति दस ग्राम बाजार टूटा है.
दो लाख पर पेन कार्ड : पहले दो लाख पर पेन कार्ड अनिवार्य था. अब पचास हजार से अधिक का सोना खरीदने पर आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. कच्चे कारोबार को रोकने के लिए सरकार ने नयी व्यवस्था लागू की है.
खरीद से बिक्री तक पर नजर :पहले सोना में कालाधन का निवेश होता था. सरकार की ऑन लाइन व्यवस्था से यह कठिन हो गया. खरीद से लेकर बिक्री तक पर सरकार की नजर है. अगर कारोबारी को इंपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लेना है तो उन्हें पेन एंड पेपर पर काम करना होगा. यही नहीं सरकार भी खरीद व बिक्री पर नजर रख रही है.
हॉलमार्क गहनों की खरीद में सावधानी बरतें : हॉलमार्क गहनों की खरीदारी करने के पहले चार चीजों पर ध्यान दें. जो आभूषण खरीद रहे हैं, उसमें हॉलमार्क का निशान होगा. हॉलमार्क के निशान के साथ कैरेट भी अंकित होगा. 22 कैरेट मतलब 91.6, 18 कैरेट मतलब 75.0 व 16 कैरेट मतलब 66.6 कैरेट लिखा होगा. हॉलमार्क के निशान व कैरेट के अलावा संबंधित प्रतिष्ठान का लोगो भी होगा.
वैट में एक व जीएसटी में तीन प्रतिशत टैक्स : वैट में एक प्रतिशत आभूषण पर टैक्स था. जीएसटी में तीन प्रतिशत टैक्स है. इसके अलावा दो लाख पर पेन व पचास हजार पर आधार कार्ड देना अनिवार्य है. पुराने सोने पर भी जीएसटी है.
बोले सर्राफा व्यवसायी : 50 फीसदी गिर गयी बिक्री
चेतन गोयनका : जीएसटी से बाजार प्रभावित हुअा है. नये एक्ट से व्यवसायी के साथ अधिकारी भी परेशान हैं. पचास हजार पर आधार कार्ड को अनिवार्य किये जाने से परेशानी बढ़ गयी है.
आशीष वर्मा : जीएसटी नया एक्ट है. अधिकारी भी रिटर्न फाइल करने में आ रही परेशानी को दूर नहीं कर पा रहे हैं. कारोबार करने में हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मनोज भोजगढ़िया : दो लाख पर पेनकार्ड को अनिवार्य किये जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को परेशानी हो रही है. जीएसटी के कारण मार्केट थोड़ा प्रभावित है.
किशन चौरसिया : जीएसटी से बाजार पूरी तरह टूट गया है. नया एक्ट है. हर दिन सरकार कुछ न कुछ प्रावधान ला रही है. कारोबारी के साथ अधिकारी भी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें