उक्त बातें चाइल्ड लाइन, धनबाद के निदेशक संजय कुमार मिश्र ने कही. वह सोमवार को जयप्रकाश नगर स्थित चाइल्ड लाइन कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. बताया कि जल्द ही धनबाद रेलवे स्टेशन झारखंड का दूसरा चाइल्ड फ्रैंडली रेलवे स्टेशन बन जायेगा. अभी रांची ही चाइल्ड फ्रेंडली रेलवे स्टेशन है. इस वर्ष करीब 418 बच्चों को चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, आइसीपीएस आदि की सहायता प्रदान की गयी.
Advertisement
ब्लू व्हेल को ले जागरूकता फैलायेगी चाइल्ड लाइन
धनबाद: खूनी इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल को लेकर जिले के स्कूली बच्चों को जागरूक किया जायेगा, ताकि किसी मासूम की जान न जाये. वहीं 14-21 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जायेगा. इसमें ड्रॉप आउट, बाल श्रमिकों का स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. स्कूल-कॉलेजों में अभियान चला कर बाल अधिकार, बाल संरक्षण के साथ जेजे […]
धनबाद: खूनी इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल को लेकर जिले के स्कूली बच्चों को जागरूक किया जायेगा, ताकि किसी मासूम की जान न जाये. वहीं 14-21 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जायेगा. इसमें ड्रॉप आउट, बाल श्रमिकों का स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. स्कूल-कॉलेजों में अभियान चला कर बाल अधिकार, बाल संरक्षण के साथ जेजे एक्ट 2015 व पोस्को एक्ट 2012 की जानकारी दी जायेगी. 20 नवंबर को बाल संरक्षण में उत्कृष्ट करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा.
चाइल्ड लाइन को 39 ऐसे फोन भी आये, जिसमें बच्चों ने खुद मदद मांगी. चाइल्ड लाइन ने श्रम विभाग से मिल कर ऑपरेशन मुस्कान चलाया. इस दौरान 117 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया.मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य शंकर रवानी, चाइल्ड लाइन के सेंटर समन्वयक अरविंद कुमार मिश्र, सुनील कुमार गुप्ता, शंकर कुमार नापित आदि थे.
केवि का छात्र कई दिनों से गुम
केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के छात्र सागर कुमार (14 वर्ष) छह सितंबर से लापता है. सागर सातवीं कक्षा का छात्र है. उसका परिवार विनोद नगर में किराये के मकान में रहता है. पिता दिनेश साव ने मामले की सूचना धनबाद थाने को दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement