21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: सुदामडीह रेल पुल के दूसरे पिलर के समीप मिला शव, दामोदर में डूबा युवक, मौत

सुदामडीह : सुदामडीह रिवर साइड निवासी मृत्युंजय प्रमाणिक (32) की मौत सोमवार की दोपहर दामोदर नदी में डूबने से हो गयी. मृतक बीसीसीएल कर्मी स्व. सतीश प्रमाणिक का छोटा पुत्र था. वह स्नान करने दामोदर नदी में गया था, जहां पानी के तेज बहाव में बह गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव सुदामडीह […]

सुदामडीह : सुदामडीह रिवर साइड निवासी मृत्युंजय प्रमाणिक (32) की मौत सोमवार की दोपहर दामोदर नदी में डूबने से हो गयी. मृतक बीसीसीएल कर्मी स्व. सतीश प्रमाणिक का छोटा पुत्र था. वह स्नान करने दामोदर नदी में गया था, जहां पानी के तेज बहाव में बह गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव सुदामडीह रेलवे पुल के दूसरे पिलर के समीप से बरामद किया.

सुदामडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजे जाने का आग्रह परिजनों व स्थानीय लोगों के करने पर पंचनामा बनाकर अंतिम संस्कार के लिए शव पुलिस ने सौंप दिया. घटना से सुदामडीह रिवर साइड में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अविवाहित व बेरोजगार था. इंटरमीडिएट तक उसने पढ़ाई की थी. चार भाइयों में बड़े भाई की शादी हुई है.

स्नान करने साथ गये तीन लोग गायब

मृतक की मां सरला देवी ने बताया कि उनका छोटा पुत्र मृत्युंजय प्रमाणिक आज 11.30 बजे घर से नहाने के लिए दामोदर नदी गया था. दो घंटे बीतने के बाद जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोज-खबर ली गयी. अमरेंद्र प्रमाणिक, समरेंद्र प्रमाणिक व काजल कृष्ण प्रमाणिक भाई को खोजने दामोदर नदी गये. वहां गौरी ग्राम के कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को बहते हुए देखने की बात कही. ग्रामीण डूब रहे युवक के परिजन को नदी किनारे आने की राह देख रहे थे.

गौरी ग्राम में युवक की डूबने की सूचना पाकर सैकड़ों लोग सुदामडीह रिवर साइड से वहां पहुंच गये. युवक को निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया. इनमें संजय यादव, बबलू दास, साधन गोस्वामी, सुनील दास नदी में उतरे. गोताखोरों ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे पुल के दूसरे पिलर के समीप से मृत्युंजय प्रमाणिक को निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बात की चर्चा है कि मृतक के साथ तीन अन्य लोग भी नहाने गये थे, जो घटना के बाद से गायब हैं. परिजन का कहना है कि दामोदर नदी में पहले की अपेक्षा कम पानी व कम बहाव है, ऐसी स्थिति में मृत्युंजय प्रमाणिक पानी में कैसे डूब गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें