जावेद हबीब सैलून में आपत्तिजनक कार्टून का विरोध करना महंगा पड़ा
Advertisement
पुलिस ने गौ रक्षा दल के सदस्यों पर बरसायीं लाठियां, कई घायल
जावेद हबीब सैलून में आपत्तिजनक कार्टून का विरोध करना महंगा पड़ा पांच सदस्य गिरफ्तार, पीआर बॉन्ड पर छूटे बैंक मोड़ के एक मॉल में अवस्थित है सैलून धनबाद : बैंकमोड़ स्थित एक मॉल में जावेद हबीब सैलून में आपत्तिजनक कार्टून का विरोध कर रहे गौ रक्षा दल के समर्थकों पर बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को […]
पांच सदस्य गिरफ्तार, पीआर बॉन्ड पर छूटे
बैंक मोड़ के एक मॉल में अवस्थित है सैलून
धनबाद : बैंकमोड़ स्थित एक मॉल में जावेद हबीब सैलून में आपत्तिजनक कार्टून का विरोध कर रहे गौ रक्षा दल के समर्थकों पर बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को लाठियां बरसायीं. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने पांच समर्थकों को गिरफ्तार भी कर लिया. फिर पीआर बॉन्ड भरवा कर सभी को छोड़ा. गिरफ्तार होने वालों में रालोसपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, सुमंत शर्मा, विवेक सिंह, नीरज भगत व रवींद्र कुमार शामिल थे.
कैसे बिगड़ा माहौल : जावेद हबीब सैलून के संचालक ने अपने सैलून में देवी देवताओं का कार्टून लगाया है. उन कार्टूनों पर दल का विरोध है. कार्टून से संबंधित विज्ञापन भी छपवाया है. गौ रक्षा दल के दर्जनों समर्थक बैंकमोड़ जेपी चौक पहुंचे और जावेद हबीब का पुतला जलाया. इसके बाद बगल के एक मॉल अवस्थित जावेद हबीब के सैलून के बाहर लगे पोस्टर पर कालिख पोती. सूचना पाकर बैंकमोड़ पुलिस पहुंच गयी और लाठीचार्ज की. इससे वहां भगदड़ मच गयी. मॉल में खरीदारी करने आये लोग व समर्थक इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इससे कई समर्थक बुरी तरह घायल हो गये. इसी बीच प्रेस फोटोग्राफर भी पहुंच गये तो पुलिस का आक्रोश घटा. इसी बीच उक्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने की ज्यादती : रालोसपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा ने बताया गौ रक्षा दल के साथ हमलोग शांति पूर्वक विरोध कर रहे थे. इसकी जानकारी पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी थी. बैंकमोड़ जेपी चौक पर पुतला दहन किया फिर हम लोगों ने जावेद हबीब सैलून के पोस्टर में कालिख पोती. किसी के बारे में अपशब्द भी नहीं कहा. कुछ समझ पाता कि लाठियां चलने लगी. इससे पुलिस का व्यवहार व उनके विचार का पता चलता है. संजय ने बताया कि पुलिस की पिटाई से कई लोग घायल हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement