धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान के रिश्तेदार वासेपुर निवासी भोलू खान उर्फ मो. जाहिद हुसैन से मंगलवार की शाम 70 हजार रुपये छीने जाने की घटना की प्राथमिकी बैंक मोड़ थाने में दर्ज नहीं की जा सकी. भोलू का पुत्र अकरम घटना के बाद हालांकि थाना गया था. लेकिन पुलिस ने उसके भाई राज, जो विक्की […]
धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान के रिश्तेदार वासेपुर निवासी भोलू खान उर्फ मो. जाहिद हुसैन से मंगलवार की शाम 70 हजार रुपये छीने जाने की घटना की प्राथमिकी बैंक मोड़ थाने में दर्ज नहीं की जा सकी. भोलू का पुत्र अकरम घटना के बाद हालांकि थाना गया था. लेकिन पुलिस ने उसके भाई राज, जो विक्की हत्याकांड में नामजद है, के बारे में पूछताछ शुरू कर दी.
उससे कहा गया कि अपने भाई को बुलाकर लाओ. पिता कहां है उसे भी बुलाओ. कहीं लेने के देने न पड़े जायें, इस डर से भोलू मौका देख कर खिसक गया. भोलू भी पहले से ही गैंग्स विवाद को लेकर पुलिस के निशाने पर है. विक्की हत्याकांड में बेटा राज नामजद है और फरार चल रहा है. बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान का कहना है पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
विदित हो कि मंगलवार की शाम भूली मोड़ पर बाइकर्स भोलू के 70 हजार रुपये झपट कर फरार हो गये थे. भोलू अपने पुत्र अकरम के साथ बैंक से लौट रहा था.