Advertisement
रविवार को 19 में से पांच जलमीनार से ही हुई सप्लाइ, मोटर बंद, बिजली संकट से जलापूर्ति हुई बाधित
धनबाद. मैथन इंटकवेल में पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम चार बजे तक मोटर बंद रहने तथा भेलाटांड़ में चार घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण रविवार की शाम को 19 में से पांच जलमीनारों से ही जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार शाम को चीरागोड़ा, पुलिस लाइन, पॉलिटेक्निक, हिल काॅलोनी, पीएमसीएच में […]
धनबाद. मैथन इंटकवेल में पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम चार बजे तक मोटर बंद रहने तथा भेलाटांड़ में चार घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण रविवार की शाम को 19 में से पांच जलमीनारों से ही जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार शाम को चीरागोड़ा, पुलिस लाइन, पॉलिटेक्निक, हिल काॅलोनी, पीएमसीएच में ही जलापू्र्ति हुई.
बताया गया कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शनिवार की रात 10.40 से 12 बजे तक, रविवार की शाम को 4.25 से 5.35 तक और फिर 6.35 से 8.35 रात तक बिजली गुल रही. मैथन और भेलाटांड़ में आये दिन बिजली नहीं रहने तो कभी मोटर बंद रहने के कारण दाेनों टाइम जलापू्र्ति नहीं हो पा रही है. इस वर्ष आठ माह में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब सभी जगहों पर दोनों टाइम पानी आपूर्ति हुई हो.
इधर विभागीय सूत्रों ने बताया कि मैथन इंटकवेल की मोटर मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार तक कार्यादेश भी मिल जाने की संभावना है. जगह-जगह खराब हुए वल्व भी बदल दिये जायेंगे. इस माह के अंत तक जलापूर्ति में सुधार होने की संभावना विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने जतायी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह ने बताया कि मोटर बनाने में लगभग 56 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. निगम से एक करोड़, 13 लाख रुपये की राशि इस मद में मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement