सड़क में गड्ढे के कारण नीतिन की कार धीमी हुई तो तेज गति से कुंभनाथ की स्कॉर्पियो आगे निकल गयी. पीछे चल रहे स्कॉर्पियो सवार निजी बॉडीगार्ड ने नीतिन की गाड़ी पर डंडे बरसाये. नीतिन को फटकार लगाते हुए उंची आवाज में चेतावनी दी. नीतिन भी अपनी कार से उतरे और विरोध जताया. नीतिन के विरोध के बाद कुंभनाथ का काफिला तेजी से आगे की अोर निकल गया. नीतिन ने अपनी कार से पीछा करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
Advertisement
सांसद प्रतिनिधि से सरे राह किया दुर्व्यवहार
धनबाद: बीसीसीएल में कार्यरत एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह के बॉडीगार्ड ने रविवार की रात भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नीतिन भट्ट के साथ दुर्व्यवहार किया. नीतिन की कार पर डंडे बरसाये. ऊंची आवाज में धमकी दी. सांसद प्रतिनिधि नीतिन अपनी कार से भाजपा नेताओं के साथ […]
धनबाद: बीसीसीएल में कार्यरत एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह के बॉडीगार्ड ने रविवार की रात भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नीतिन भट्ट के साथ दुर्व्यवहार किया. नीतिन की कार पर डंडे बरसाये. ऊंची आवाज में धमकी दी.
सांसद प्रतिनिधि नीतिन अपनी कार से भाजपा नेताओं के साथ रात आठ बजे सांसद के धनसार स्थित आवास जा रहे थे. पीछे से काफी तेज गति से कुंभनाथ सिंह स्कार्पियो 0025 से झरिया की ओर जा रहे थे. कुंभनाथ के पीछे स्कॉर्पियो पर उनका निजी बॉडीगार्ड था. कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप जर्जर सड़क पर कुंभनाथ का काफिला ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रहा था.
आज एसएसपी से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
नीतिन ने एसएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. बैंक मोड़ थानेदार को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. नीतिन ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी से मिलेगा. इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की जायेगी. पिछले माह एलबी सिंह के पीछे चल रहे वाहन सवार बॉडीगार्ड ने पार्क मार्केट में इस तरह की घटना की थी. इस संबंध में कुंभनाथ का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर प्रभात खबर ऑफिस से फोन किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement