21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर उठने लगे सवाल

धनबाद: सीएमपीएफ को ट्रस्टी बोर्ड चलाता है, जिसके अध्यक्ष कोल सचिव और सदस्य कोल मंत्रालय, कोल इंडिया के अधिकारी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि होते हैं. जानकार कहते हैं कि अगर रिपोर्ट मंगानी ही थी तो बोर्ड की मीटिंग जरूरी है. कोल सचिव बिना बैठक किये मनमर्जी फैसले लेकर घोटालेबाजों को बचाने में लग गये […]

धनबाद: सीएमपीएफ को ट्रस्टी बोर्ड चलाता है, जिसके अध्यक्ष कोल सचिव और सदस्य कोल मंत्रालय, कोल इंडिया के अधिकारी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि होते हैं. जानकार कहते हैं कि अगर रिपोर्ट मंगानी ही थी तो बोर्ड की मीटिंग जरूरी है. कोल सचिव बिना बैठक किये मनमर्जी फैसले लेकर घोटालेबाजों को बचाने में लग गये हैं.
बोर्ड की मीटिंग हो : रमेंद्र कुमार
एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बोर्ड सदस्य रमेंद्र कुमार ने कहा कि यह सरकार सभी संस्थाओं को बर्बाद करने में लगी है. भ्रष्टाचारी से घपले की रिपोर्ट मांगी जा रही है. तत्काल बोर्ड की मीटिंग होनी चाहिए.
आरोपी से रिपोर्ट मांगना गलत : रामनंदन
सीटू के महासचिव एवं ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य डीडी रामनंदन ने कहा कि यह सरकार कुछ भी कर सकती है. सीएमपीएफ का विजिलेंस है, मंत्रालय का विजिलेंस है. उनसे रिपोर्ट मांगना चाहिए था.
घपला छिपाने का प्रयास : बीके राय
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं बोर्ड के पूर्व सदस्य बीके राय ने कहा कि निर्णय को बदलने के लिए बोर्ड की बैठक होनी चाहिए थी. आरोपी से रिपोर्ट नहीं मांगनी चाहिए. उन्होंने इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें