धनबाद: एसपी अनूप टी मैथ्यू ने शहर के थानेदारों व टाइगर जवानों को अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध रोकथाम के टॉस्क दिये हैं. कोताही व शिथिलता बरतने जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. मुख्य रूप से टाइगर जवान व सेक्टर प्रभारी को जवाबदेह बनाया गया है. क्षेत्र में क्राइम होने पर उनसे पूछताछ होगी और गड़बड़ी या लापरवाही सामने आने पर तत्काल कार्रवाई होगी. इस तरह अब टाइगर क्षेत्र में गश्ती के दौरान मस्ती नहीं कर सकेंगे.
और सेक्टर प्रभारी थाने के पुलिस पदाधिकारी ओडी या गश्ती डय़ूटी कर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त नहीं हो सकेंगे. एसपी ने मंगलवार की रात शहर के थानेदारों व टाइगर के साथ बैठक की. घंटो चली बैठक में एसपी ने टाइगर जवानों से उसके कार्यो के बारे में जानकारी ली. क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, जगह बदल कर वाहन चेकिंग करने, पुलिस गश्ती दल व थानों के संपर्क में रहने को कहा गया है.
बैठक में डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बैंक मोड़ थानेदार रमेश कुमार, धनसार थानेदार सुशील कुमार, सरायढेला थानेदार शंकर कामती व भूली ओपी प्रभारी गिरिश कुमार अंबष्ट मौजूद थे.