18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां मुझे जीने दो

धनबाद: नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातसमा गति: नास्ति मातृसमं त्रणं नास्ति मातृसमा प्रिया, इसका अर्थ है बच्चे के लिए माता के समान दूसरी कोई छाया नहीं है. माता की छत्रछाया में जो सुख है, वह कहीं नहीं है. कन्या भ्रूण हत्या पर अनिता अग्रवाल उर्फ अनिता नि:शब्द की लिखी पुस्तक के में यह श्लोक उद्धृत […]

धनबाद: नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातसमा गति: नास्ति मातृसमं त्रणं नास्ति मातृसमा प्रिया, इसका अर्थ है बच्चे के लिए माता के समान दूसरी कोई छाया नहीं है. माता की छत्रछाया में जो सुख है, वह कहीं नहीं है.

कन्या भ्रूण हत्या पर अनिता अग्रवाल उर्फ अनिता नि:शब्द की लिखी पुस्तक के में यह श्लोक उद्धृत हैं. कन्या भ्रूण हत्या के प्रति बेहद संवेदनशील अनिता अग्रवाल ने मां मुझे जीने दो नामक एक किताब लिखी है.

इसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा नहीं रुकने पर होने वाली खामियाजा से अवगत कराया गया है. पुत्रवान् भव-वंश बढ़ाने की लालसा नामक लेख में लिखा है कि वंश बढ़ाने की चाहत, वंश चलाने की लालसा और कुछ नहीं वरन संकुचित मानसिकता का प्रतीक है. कहा कि बड़ों से पुत्रवान भव का आर्शीवाद लेने की बजाय सुखी हो का आर्शीवाद क्यों नहीं लेते. टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी धनबाद ग्रीन क्लब समेत कई संस्थाओं से जुड़ी हैं.

एक अजन्मी बच्ची की व्यथा
पुस्तक में प्रकाशित इस कविता की पंक्ति-दो दिन मुझे तू कोख में रखकर उब गई क्या अब ओ माता, क्यूं मुझसे तू निजात पा रही क्या इक लड़के की है आशा- मन को झकझोर देती है. इसे भी देखिए.
हे देश के कर्णधार
हे देश के आधार
कैसे थामोगे देश की डोर
जब कोख में ही कट रही है
तुम्हारे इस सुंदर जीवन की डोर
लड़के पाने के लालच में
इक जननी ने ही भावी जननी की
आस भरी आंखों के सुंदर सपनों को क्रूरता से है दिया तोड़ (मां मुझे जीने दो से) .

पुस्तक में एक से बढ़ कर एक कविता है. अनिता अग्रवाल चित्रकारी में भी रुचि रखती हैं. कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कई पेंटिंग्स भी बनायी हैं.

आज मंचन
लोकायन की ओर से बुधवार की शाम राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में मां मुझे जीने दो नाटक का मंचन होगा. इसके गीत और परिकल्पना अनिता अग्रवाल की है. निर्देशक मल्टी विजन मुंबई के अंजनी कुमार सिंह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें