निरसा/मैथन: निरसा व मैथन क्षेत्र में एनएच दो पर मंगलवार को तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गया. शिवपुर कुल्टी निवासी परिमल बाउरी (25 वर्ष) व बापी बाउरी (23 वर्ष) निरसा अपने मामा के यहां से बाइक पर वापस कुल्टी लौट रहे थे. इसी दौरान एक्सचेंज के पास खड़ी झारखंड बस (जेएच 10ए 2739) से बाइक टकरा गयी, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों को निरसा स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया.
यहां से डॉक्टरों ने परिमल को धनबाद रेफर कर दिया. पीएमसीएच जाने के क्रम में गोविंदपुर में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं देवियाना आ रहे टेंपो ने हाथबाड़ी के समीप एक हाइवा में धक्का मार दिया, जिसमें शेरू खान घायल हो गया. इधर, मैथन ओपी क्षेत्र के मोहुलबाना में इंदिरा नगर मुगमा के जेम्स हांसदा (28 वर्ष) हाइवा से गिर कर घायल हो गये.
बाल-बाल बचे कार सवार : सोमवार रात मैथन ओपी क्षेत्र में बराकर पुल के समीप ट्रक ने सेंट्रो में धक्का मार दिया. हादसे में कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये.