इसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रमोद कपूर, परितोष कुमार, पप्पू कुमार, पूनम गुप्ता, तोराब खान, कमलेश पांडेय, सरफराज अहमद, जैनुल आबेदीन, नवल कुमार कश्यप, बंधन टोप्पो, तारकनाथ दास, वसीम हाशमी, अमिर हाशमी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
ओलिंपिक संघ ने किया दो दर्जन खिलाड़ियों को सम्मानित
धनबाद: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भारत में मनने वाले खेल दिवस पर जिला ओलिंपिक संघ द्वारा मंगलवार को नया बाजार स्थित राजेंद्र मैदान में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पूर्व व वर्त्मान खिलाड़ियों के सम्मानित किया गया. संचालन जुबैर आलम ने किया. कार्यक्रम का शुरुआत मेजर ध्यानचंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर […]
धनबाद: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भारत में मनने वाले खेल दिवस पर जिला ओलिंपिक संघ द्वारा मंगलवार को नया बाजार स्थित राजेंद्र मैदान में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पूर्व व वर्त्मान खिलाड़ियों के सम्मानित किया गया. संचालन जुबैर आलम ने किया. कार्यक्रम का शुरुआत मेजर ध्यानचंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
जिन्हें मिला सम्मान
विकास महतो (क्याकिंग कैनोइंग), चंद्रशेखर भाटिया व पलक वर्मा (जूडो), रौशन चौरसिया व अंजलि सिंह (कुराश), शिवा कुमार (बॉक्सिंग), दीपक कुमार (बॉक्सिंग),आदित्य प्रकाश (एथलेटिक), अमृत पाल सिंह (एथलेटिक), एसएन गुप्ता (वेटरन एथलेटिक), सुदीप चक्रवर्ती (जूडो प्रशिक्षक), शांभवी सैनी (कराटे ), महावीर महतो (प्रशिक्षक योग), प्रियंका कुमारी यादव व अनुज कुमार सिंह (वुशू), तन्नु सोरेन व सुजल मरांडी (कबड्डी), सन्नी कुमार व अजय कुमार (वॉलीबॉल), विक्रमादत्त सिंह, प्रदीप लायक व श्रीकांत देव (फुटबॉल) को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement