Advertisement
स्वच्छता पखवारा: मानव संसाधन विभाग की कार्यशाला में बोले बीसीसीएल के डीटी, अपने घर से करें स्वच्छता की शुरुआत
धनबाद: स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. हमें आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा, तभी सही मायने में स्वच्छ आैर स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. ये बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह मंगलवार को सरायढेला स्थित मानव संसाधन विकास विभाग की […]
धनबाद: स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. हमें आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा, तभी सही मायने में स्वच्छ आैर स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. ये बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह मंगलवार को सरायढेला स्थित मानव संसाधन विकास विभाग की आेर से स्वच्छता पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
लिया पॉलिथीन फ्री धनबाद का संकल्प : मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाठक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने प्लास्टिक बैग से होने वाली समस्याओं के प्रति लोगों को आगाह करते हुए सभी प्रतिभागियों को ‘पॉलिथीन फ्री धनबाद’ का संकल्प दिलाया.
दिनचर्या में करें शामिल : बीसीसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) केएस राजशेखर ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता अभियान के उद्देश्य को अपनी दिनचर्या बनानी होगी, तभी अभियान सफल होगा़ वहीं डॉ मनीषा राय ने कचरे से उत्पन्न होने वाली विभिन्न बीमारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (खनन) एसके झा व धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (खनन) डॉ एस सी प्रसाद ने किया.
ये थे उपस्थित : महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीसी नायक, महाप्रबंधक (असैनिक) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव, महाप्रबंधक (कार्मिक) उत्तम आइच, महाप्रबंधक (कार्मिक) एके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) सोलोमन कुदादा, उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आरआर प्रसाद, मुख्य प्रबंधक (पीएफ/पेंशन) यूपी नारायण, उप मुख्य प्रबंधक (श्रम शक्ति) एसके सिंह, केएनटीए (प्रभारी) अमित भूषण, निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव पीके महापात्रा, वरीय प्रबंधक (कार्मिक), सीएचडी कुमकुम के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement