धनबादः धनबाद लोक सभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि इस बार का लोक सभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है. आप अच्छे एवं योग्य उम्मीदवार को ही चुने. मैं शिक्षा के क्षेत्र से राजनीति में आयी हूं , संवेदनशील हूं अगर मैं संसद गयी तो विवि खुलवाने से लेकर सड़क जाम तक की समस्या का समाधान करूंगी.
डॉ हेमलता ने रविवार को बरमसिया, भूदा और जोड़ाफाटक में जन संपर्क अभियान चलाया. उनके साथ आजसू महानगर अध्यक्ष अजय नारायण लाल, जिला परिषद सदस्य सुमिता दास, पार्षद इम्तियाज खान, युगल किशोर रिटोलिया,वंशराज सिंह कुशवाहा, कुल्लू चौधरी, कोचि मंडल, नंद किशोर यादव आदि थे. प्रत्याशी के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि डॉ हेमलता ने बाद में महावीर नगर, विनोद नगर, हटिया, हीरापुर, रानी बांध में भी जन संपर्क किया.