29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न बिजली न पानी, यही है श्रमिक कॉलोनी की कहानी

न बिजली न पानी, यही है श्रमिक कॉलोनी की कहानीकॉलोनी जाने से कतरा रहे हैं कर्मी, अधिकारी परेशानफोटो 28के-आवास कतरास. बागडेगी नदी किनारे नव निर्मित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की श्रमिक कॉलोनी में जाने से कर्मी कतरा रहे हैं. इसका मुख्य कारण कॉलोनी में बिजली व पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होना है. कॉलोनी जंगल के […]

न बिजली न पानी, यही है श्रमिक कॉलोनी की कहानीकॉलोनी जाने से कतरा रहे हैं कर्मी, अधिकारी परेशानफोटो 28के-आवास कतरास. बागडेगी नदी किनारे नव निर्मित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की श्रमिक कॉलोनी में जाने से कर्मी कतरा रहे हैं. इसका मुख्य कारण कॉलोनी में बिजली व पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होना है. कॉलोनी जंगल के बीच है. पास में बेहराकूदर, कोलमुरना, कोइरीडीह बस्ती निकट है. नन कोल बेरिंग क्षेत्र में होने के कारण करोड़ों की लागत से कंपनी ने यहां 312 क्वार्टर का निर्माण कराया है. कॉलोनी में अभी तक बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. सड़क व अन्य सुविधा भी नहीं रहने के कारण कर्मी यहां आना नहीं चाहते हैं. 75 लोगों ने क्वार्टर में ताला तो लगाया, लेकिन रहते हैं महज पांच-सात परिवार. दूसरी ओर प्रबंधन प्रबंधन ने 2016 में ही सभी को आवंटित कर दिया, लेकिन 85 प्रतिशत कर्मी यहां यहां जाने के लिए इच्छुक नहीं है. कर्मियों के नहीं जाने से अधिकारी परेशान हैं.ट्रांसफॉर्मर का समान खोल ले गये चोरकुछ दिन पहले 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर यहां लाया गया. उचित देखभाल के अभाव में चोर ट्रांसफॉर्मर का सारा सामान यहां तक की तेल चुरा कर ले गये. ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब सात लाख रुपये है. कर्मी खा रहे है दर-दर की ठोकरसाउथ गोविंदपुर कोलियरी के सलीम मियां, अनवर हुसैन, ब्लॉक फोर के जैनुल अंसारी डेंजर जोन तेतुलिया में रहते हैं. कर्मी सात-आठ माह से क्वार्टर के लिये भटक रहे हैं. कमीशनखोरी के लिये की गयी फिजूलखर्चीजमसं (कुंती गुट) गोविंदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि कमीशनखोरी के लिये जंगल में करोड़ों की लागत से आवास का निर्माण कराया गया है. कॉलोनी में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. ऐसे में कर्मी कैसे यहां कैसे रहेंगे. जल्द शिफ्ट होने का दिया निर्देश : मल्लिकक्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक ने कहा कि आवासों का आवंटन कर दिया गया है. सभी को जल्द शिफ्ट होने का भी निर्देश दिया गया है. जल्द ही सुविधा भी बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें