ये बातें रूसा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ शंभु दयाल सिंह ने कही. वह रविवार को आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर में आयोजित तीन वर्षीय एक्शन प्लान, सात वर्षीय पर्सपैक्टिव प्लान और 15 वर्षीय विजन प्लान’ विषयक कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. आगे उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन 25 करोड़ के डीपीआर का प्रस्ताव भेजे, जिस पर रूसा में तेजी से काम किया जायेगा.
Advertisement
आरएस मोर कॉलेज में डॉ. शंभु दयाल ने कहा, शिक्षा प्रणाली व पद्धति में बदलाव की जरूरत
धनबाद: परिवर्तन के दौर में समाज को पारंपरिक शिक्षा से ज्यादा रोजगारपरक शिक्षा की जरूरत है. समाज के आवश्यकता अनुसार हमें बदलना होगा. शिक्षा की प्रणाली व पद्धति में बदलाव की जरूरत है. यह डिजिटल युग है, इसलिए सब कुछ डिजिटल करना होगा. पुस्तकालय, लेखा विभाग, सामान्य शाखा से लेकर सब कुछ ऑनलाइन करना होगा, […]
धनबाद: परिवर्तन के दौर में समाज को पारंपरिक शिक्षा से ज्यादा रोजगारपरक शिक्षा की जरूरत है. समाज के आवश्यकता अनुसार हमें बदलना होगा. शिक्षा की प्रणाली व पद्धति में बदलाव की जरूरत है. यह डिजिटल युग है, इसलिए सब कुछ डिजिटल करना होगा. पुस्तकालय, लेखा विभाग, सामान्य शाखा से लेकर सब कुछ ऑनलाइन करना होगा, ताकि कोई भी कहीं से भी इन चीजों की जानकारी ले सके.
क्रय सामग्री का लिया जायजा : रूसा से मिले फंड से क्रय की गयी सामग्री का रूसा की ओर से भौतिक सत्यापन किया गया और तसवीरें ली गयी. रूसा फंड से कॉलेज में 11 करोड़ रुपये से मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका मुआयना किया गया. इसके बाद डॉ सिंह ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया.
आइक्यूएससी विकास की रीढ़ : रूसा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सिंह ने कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ वर्मा के साथ आइक्यूएससी को लेकर चर्चा की. कहा कि आइक्यूएससी कॉलेज के विकास का रीढ़ है. इसमें कॉलेज के हर गतिविधि को जगह दें, ताकि नैक ग्रेडिंग का काम आसान हो जाये.
बच्चों का पलायन न हो रूसा के सभी कार्यक्रम कॉलेज को अपडेट करने के लिए है, ताकि बच्चों का पलायन यहां से न हो. कॉलेज की प्राचार्य डॉ किरण सिंह ने कहा कि डॉ सिंह के सक्रिय प्रयास से कॉलेज को एक अच्छी धनराशि मिली है. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ डीके वर्मा ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि रूसा की एमआइएस सह एसएम मीतू एलजी भारती आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement