21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी वाशरी जोन: सुदामडीह कोल वाशरी की है घटना, वाशरी में कर्मी की मौत

सुदामडीह: बीसीसीएल के पूर्वी वाशरी जोन की सुदामडीह कोल वाशरी में रविवार को प्रथम पाली में काम के दौरान 16 नंबर कन्वेयर बेल्ट के समीप गिरने से क्लीनिंग मजदूर मो इस्माइल अंसारी (59) की मौत हो गयी. घटना के बाद सहकर्मी उसे उठाकर सुदामडीह अस्पताल लाये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की […]

सुदामडीह: बीसीसीएल के पूर्वी वाशरी जोन की सुदामडीह कोल वाशरी में रविवार को प्रथम पाली में काम के दौरान 16 नंबर कन्वेयर बेल्ट के समीप गिरने से क्लीनिंग मजदूर मो इस्माइल अंसारी (59) की मौत हो गयी. घटना के बाद सहकर्मी उसे उठाकर सुदामडीह अस्पताल लाये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर संयुक्त मोर्चा के नेता अस्पताल पहुंचे.

नेताओं ने मृतक के परिजन को तत्काल नियोजन व मुआवजा देने की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान किसी बात पर नेताओं के बीच आपस में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. बाद में कुछ लोगों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.

पैर फिसलने से गिर पड़ा : कर्मियों ने बताया कि मो इस्माइल अंसारी प्रथम पाली में कन्वेयर बेल्ट के नीचे जाम कोयला की सफाई कर रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा. घटना के बाद सहकर्मियों ने इसकी सूचना वाशरी प्रबंधन को दी. वाशरी के फोरमैन शफीक अंसारी, धनेश्वर महतो, परीक्षित महतो समेत अन्य कर्मियों ने मो इस्माइल अंसारी को घायल अवस्था में सुदामडीह अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर सुदामडीह अस्पताल में चंदनकियारी निवासी मृतक मो इस्माइल अंसारी की पत्नी अमीना बीबी, पुत्र मुस्तकीम अंसारी, पुत्रवधू नजमा बीबी, पोता आदि परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
वार्ता में बनी बात : सुदामडीह अस्पताल में मोर्चा नेताओं व वाशरी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन ने दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नकद व मृतक के पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जतायी. प्रबंधन ने पुत्र मुस्तकीम अंसारी को नियोजन पत्र सौंप दिया है. उसके बाद मामला शांत हुआ. वार्ता में वाशरी जीएम गौतम कुंड्डू, कार्मिक प्रबंधक मनीष कुमार साहु, उप कार्मिक प्रबंधक एके जैन, पीओ पीके राज, प्रबंधक राजकुमार, उप प्रबंधक पवन कुमार, डॉ एस प्रमाणिक, मोर्चा नेताओं में निताइ महतो, पंकज मिश्रा, पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, फूलबदन धोबी, विजय यादव, दिलीप रवानी, बद्री नारायण सिंह, अमित सिंह, मुन्ना सिंह, संजीव राय, संजय सिंह, अरिंजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शहाबुद्दीन खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें