बाद में उपायुक्त को ज्ञापन दिया. इसमें कहा कि केंदुआडीह थाना कांड संख्या 112/ 17 में रौशन दास, गोलू रवानी, चीकू दास, सोहन दास, छोटू पासवान के खिलाफ धारा 302, 34 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन 16 दिन बीतने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है . पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है.
हत्यारे केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी सात दिनों के अंदर नहीं हुई तो पूरे मुहल्ले के साथ वे लोग भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे. साथ ही गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. ज्ञापन में सूरज भुईयां की पत्नी रिंकी देवी सहित मुहल्ले के लोगों का हस्ताक्षर है.