15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वाहनों से 6.10 लाख बरामद

बस्ताकोला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को धनसार माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप दंडाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो कार व एक बाइक की डिक्की से कुल 6.10 लाख रुपये बरामद किये गये. श्री सिन्हा ने बताया कि काले रंग की कार (जेएच-10 एजी-8222) से 2.41 लाख, सफेद […]

बस्ताकोला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को धनसार माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप दंडाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो कार व एक बाइक की डिक्की से कुल 6.10 लाख रुपये बरामद किये गये.

श्री सिन्हा ने बताया कि काले रंग की कार (जेएच-10 एजी-8222) से 2.41 लाख, सफेद रंग की आइकॉन कार (जेएच-10 भी-2222) से 2.83 लाख व हीरोहोंडा बाइक (जेएच-10 एए-6759) की डिक्की से 86 हजार रुपये बरामद किये गये. छानबीन में पता चला कि काले रंग की कार झरिया कोइरीबांध निवासी भोला साव, सफेद रंग की कार झरिया ब्लॉक निवासी अमित सिंह व बाइक धनबाद निवासी पंकज सिंह की है. भोला साव बरवाअड्डा फल मंडी में श्याम फ्रूट ट्रेडर के संचालक हैं.

अमित सिंह का बरवाअड्डा बाजार समिति में एसएम, एएफटी व बीएफसी नामक व्यवसायिक प्रतिष्ठान है. दोनों फल व्यवसायी बताते हैं. वहीं पंकज सिंह हिंदुस्तान लीवर का तगादा कर्मचारी है. सूचना पाकर उप विकास आयुक्त सीके मंडल, आयकर अधिकारी केके विश्वनाथन, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, झरिया सीओ सागरिका बरार, झरिया थाना इंस्पेक्टर विष्णु रजक मौके पर पहुंचे. वाहन मालिकों को झरिया थाना लाकर पूछताछ की गयी. अधिकारियों के समक्ष रकम की गिनती हुई. आयकर अधिकारियों ने व्यवसायियों से बरामद रकम का साक्ष्य मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें