चिरकुंडा. कुमारधुबी बाघा : कुड़ी निवासी फल विक्रेता देवेंद्र साव का सबसे छोटा पुत्र श्याम नारायण (24) जो बीएसएफ में था, ने गुरुवार देर रात किशनगंज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएसएफ के अधिकारी ने परिजन को शुक्रवार सुबह आठ बजे बीएसएफ जवान श्याम नारायण के मौत की जानकारी दी. बताया जाता है कि रात 12.53 बजे तक उनका फेसबुक चल रहा था.
बेटा की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले ही उसका हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. अभी वह अस्पताल में ही था. अस्पताल से ही श्याम नारायण ने गुरुवार रात में मोबाईल से अपने पिता से बात की और बताया कि सब कुछ ठीक है.
IN PICS : झारखंड पहुंची हरियाणा की आग, डेरा समर्थकों ने रांची में चोपन-हटिया पैसेंजर में लगायी आग
श्याम नारायण ने पिता से कहा कि चार दिन बाद टांका कटेगा, तब अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. अस्पताल में ही उसने फांसी लगा ली. बड़े भाई जगनारायण साव ने बताया कि छह माह से वह बीमार चल रहा था. बीमारी के कारण वह काफी परेशान रहता था. डेढ़ माह की छुट्टी बिताने के बाद 16 जुलाई को वह किशनगंज गया था.
श्याम के बड़े भाई ने बताया कि 20 अगस्त को भाई से बात हुई थी. उसने बताया था कि उसका दोस्त नीचू धौड़ा निवासी संजय साव ने उसकी जिंदगी खराब कर दी. भाई ने यह भी बताया कि वह काफी परेशान है. दोनों भाई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो रिकाॅर्ड भी है.
बड़े भाई ने बताया कि श्याम ने काफी समझाने के बाद संजय साव के बारे में बताया कि वह एक दिन पूजा करने के बहाने कल्याणेश्वरी ले गया और वहां से किसी होटल में ले जाकर गलत काम करवाया. उसी समय से उसकी तबीयत खराब है. बड़े भाई को आपबीती सुनाते-सुनाते वह रोने लगा. बड़े भाई ने काफी समझाया, लेकिन वह रोता ही रहा.
नक्सलियों ने तीज मना रही महिलाअों को भगाया, जनअदालत लगायी और युवक को मार दी गोली
उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से उसकी तबीयत खराब चल रही है और उसका इलाज बीएसएफ अस्पताल के साथ-साथ पटना में भी करवाया गया. डॉक्टरों का कहना था कि जिंदगी भर दवा खानी पड़ेगी, जिससे वह काफी परेशान रहने लगा था.
जगनारायण साव का कहना है कि उनके भाई ने संजय के कारण ही आत्महत्या की है. मृतक तीन भाई था. दो भाई जगनारायण साव, देवनारायण साव व पिता देवेंद्र साव कुमारधुबी बाजार में फल बेचते हैं. मृतक बीएसएफ जवान श्यामनारायण भाइयों में सबसे छोटा था और लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व बीएसएफ में उसे नौकरी मिली थी.
श्याम के बड़े भाई ने बताया कि जिस संजय के बारे में वह बात कर रहे हैं, वह इडली बेचकर परिवार चलाता है.