प्रतिदिन हत्या, रेप, चैन छिनतई, बाइक चोरी आदि घटनाआें से आम लोग काफी भयभीत हैं. सिटी एसपी श्री पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कोई भी अपराधी चाहे वो कितना भी बड़ा हो उसे बक्शा नहीं जायेगा. कांडों में संलिप्त अपराधी बहुत जल्दी कानून की गिरफ्त में होंगे.
उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने कार्यालय, प्रतिष्ठान एवं आवास के अंदर बाहर क्लोज सर्किट कैमरा लगाने की अपील की. सभी को अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कार्यक्रम अायोजित करने का भी सुझाव दिया. प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजय गोयल और विजय तुलस्यान शामिल थे.