21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदद के लिए बढ़े हाथ, कृष्णा टुडू जायेगा वेल्लोर

धनबाद : पीएमसीएच में भरती टुंडी निवासी व अप्लास्टि एनिमिया से पीड़ित कृष्णा टुड्डू को इलाज के लिए वेल्लोर भेजा जायेगा. प्रभात खबर में कृष्णा टुडू से संबंधित खबर लगातार प्रकाशित होने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोमवार को कृष्णा से झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा व समाजसेवी अंकित […]

धनबाद : पीएमसीएच में भरती टुंडी निवासी व अप्लास्टि एनिमिया से पीड़ित कृष्णा टुड्डू को इलाज के लिए वेल्लोर भेजा जायेगा. प्रभात खबर में कृष्णा टुडू से संबंधित खबर लगातार प्रकाशित होने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोमवार को कृष्णा से झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा व समाजसेवी अंकित राजगढ़िया मिले.

श्री सिन्हा ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय से असाध्य रोग के तहत कृष्णा को 2.50 लाख रुपये मिले हैं. हालांकि इलाज के लिए छह लाख रुपये की जरूरत है. अभी जो भी राशि मिल रही है. उससे वेल्लोर में इलाज शुरू कराया जायेगा. बाकी राशि के लिए जुगाड़ किया जायेगा. श्री सिन्हा ने बताया कि वेल्लोर में एक माह ठहरने के लिए वह मदद करेंगे. वहीं टुंडी अंचलाधिकारी भी मदद करेंगे. इसके साथ कई और संगठन भी मदद के लिए आगे आये हैं.

कृष्णा को दिया खून, आर्थिक मदद
सोमवार को एक व्यक्ति ने कृष्णा को आर्थिक मदद की. प्रभात खबर भी वह साथ में लाये थे, पेपर में छपी कृष्णा टुडू की फोटो को लेकर पहचान की. इसके बाद कुछ रुपये देकर बिना नाम बताये चले गये. इधर, कृष्णा को एक यूनिट खून चढ़ाने की बात चिकित्सकों ने कही. रक्तदान-महादान से जुड़े नवीन सिन्हा ने पीएमसीएच आकर कृष्णा को खून दिया.
आप भी कर सकते हैं मदद
कृष्णा टुडू की मदद आप भी कर सकते हैं. कृष्णा का बैंक अकाउंट 34057076073, आइएफसीएस कोड एसबीआइएन 0006717 एसबीआइ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें