17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को बताया जायेगा इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल

धनबाद: इंटरनेट का सुरक्षित एवं उपयोगी इस्तेमाल अब स्कूल छात्र-छात्राओं को सिखाया जायेगा. इसके साथ ही स्कूल परिसर एवं स्कूल बसों में डिजिटल तकनीक के सही उपयोग की जानकारी दी जायेगी. यह निर्देश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने संबद्ध स्कूलों को दिया है. सर्कुलर जारी करते हुए बोर्ड ने स्कूलों को बच्चों में […]

धनबाद: इंटरनेट का सुरक्षित एवं उपयोगी इस्तेमाल अब स्कूल छात्र-छात्राओं को सिखाया जायेगा. इसके साथ ही स्कूल परिसर एवं स्कूल बसों में डिजिटल तकनीक के सही उपयोग की जानकारी दी जायेगी. यह निर्देश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने संबद्ध स्कूलों को दिया है. सर्कुलर जारी करते हुए बोर्ड ने स्कूलों को बच्चों में इंटरनेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने को कहा है.

सूचना तकनीक सीखने का उचित माध्यम है, लेकिन बच्चे बिना सुरक्षा व जागरूकता के इसका इस्तेमाल करते हैं तो वह गैरकानूनी गतिविधियों में फंस सकते हैं. इसलिए बच्चों में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता जरूरी है. स्कूलों को भी कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए, ताकि स्कूल में आइटी डिवाइस के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.

सीबीएसइ ने यह बहुत उचित कदम उठाया है. यह बहुत जरूरी था. संभवत: बच्चे ऐसा करते भी होंगे. स्कूलों को अपने टीचर्स के माध्यम से बच्चों को गलत वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश देने चाहिए. इंटरनेट एक्सेस भी पासवर्ड से ही संभव हो और पासवर्ड भी बीच-बीच में बदले जाते रहने चाहिए.
डॉ केसी श्रीवास्तव, निदेशक, डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद
ये कदम उठा सकते हैं स्कूल प्रबंधन
इंटरनेट के प्रभावी एवं सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारी दी जाये.
साइबर क्राइम के बारे में बतायें, संबंधित कानून व नियमों की जानकारी दें.
स्कूल में प्रभावी फायरवॉल इंस्टॉल करें, सभी कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर की जांच कर इंटरनेट पर उपलब्ध अनुचित कंटेंट को ब्लॉक करें.
अन्य स्कूलों के इंटरनेट नेटवर्क से खुद को अलग करें. कंप्यूटर में पैरेंटल कंट्रोल फिल्टर, एंटी वायरस हो.
डिजिटल निगरानी प्रणाली को अमल में लायें. बच्चे जहां इंटरनेट का उपयोग करते हों, वहां सबकी आसान नजर पहुंचे.
शैक्षणिक उद्देश्यों के अतिरिक्त किसी भी इंटरनेट इस्तेमाल की जांच हो.
शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को इंटरनेट सेफ्टी नॉर्म्स के बारे में बतायें़
बच्चों को उम्र के मुताबिक पहले से चयनित वेबसाइट के इस्तेमाल की इजाजत दें़
अभिभावकों को भी इंटरनेट सेफ्टी के बारे में जागरूक करें. स्कूल में अनुचित उपयोग एवं गैर कानूनी गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाये.
स्कूल छोड़ने से पहले कंप्यूटर इस्तेमाल के बाद यूजरनेम व पासवर्ड डीलीट करें़
स्कूल में फर्जी अकाउंट बनाने, ग्रुप बनाने नहीं दिये जायें.
स्टूडेंट्स या टीचर्स की व्यक्तिगत तसवीर स्कूल की वेबसाइट पर न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें