इसका ताजा उदाहरण विभावि में ऑन लाइन की विफलता है. ऑन लाइन की परेशानियों को देखते हुए अब अगले साल से नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने में ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों विकल्प रखे जायेंगे. प्रतिकुलपति सोमवार को यहां एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की ओर से आयोजित विभावि इंटर कॉलेज वुमेन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि बहुत से कॉलेजों में जहां कॉमर्स की पढ़ायी नहीं हो रही है वहां इसकी पढ़ाई चालू करने की योजना है.
विभावि ने रोजगारन्मुख विषयों की भी पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है . प्रतिकुलपति डॉ कांदिर ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के छात्रावास का निरीक्षण भी किया. अपनी टिप्पणी में उन्होंने बताया कि वह इससे पहले वर्ष 1982 में इस कॉलेज में आयी थी. पहले की तुलना में काफी परिवर्तन दिखा. यह महसूस किया है कि हॉस्टल में दो सुपरवाइजर व महिला गार्ड का होना जरूरी है. हॉस्टल के लिए अलग लाइब्रेरी भी होनी चाहिए.