Advertisement
विभावि: ऑनलाइन नामांकन में आ रही थी परेशानी, कुलपति ने कहा-अगले सत्र से, ऑनलाइन-ऑफ लाइन दोनों ऑप्शन
धनबाद : विभावि में अगले सत्र से नामांकन में ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनों ऑप्शन होंगे, ताकि स्टूडेंट्स , कर्मी किसी को भी परेशानी न हो. नयी व्यवस्था में आवेदन फॉर्म आदि सारी चीजें पोर्टल पर हीं उपलब्ध होंगी. ऑनलाइन नामांकन को लेकर आ रही समस्या को ध्यान में रख कर विभावि ने यह फैसला किया […]
धनबाद : विभावि में अगले सत्र से नामांकन में ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनों ऑप्शन होंगे, ताकि स्टूडेंट्स , कर्मी किसी को भी परेशानी न हो. नयी व्यवस्था में आवेदन फॉर्म आदि सारी चीजें पोर्टल पर हीं उपलब्ध होंगी. ऑनलाइन नामांकन को लेकर आ रही समस्या को ध्यान में रख कर विभावि ने यह फैसला किया है. ये बातें विभावि के कुलपति प्रो. (डॉ.) रमेश शरण ने कही. वह पीके राय की मेजबानी में दो दिवसीय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
छात्र संघ चुनाव में नामांकन है मुख्य बाधा : छात्र संघ चुनाव पर उठाये गये सवाल के जवाब में कुलपति का कहना था कि चुनाव के लिए जरूरी प्रक्रिया में नामांकन भी एक है, जो अभी पूरी नहीं हुई है. नामांकन पूरी होते ही चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.
विवि व कॉलेजों में होंगे हेल्प डेस्क : नयी व्यवस्था के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मदद दी जायेगी. इसके लिए कॉलेज कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
गिरिडीह व बोकारो में होगी एम कॉम की पढ़ाई : कुलपति ने बताया कि धनबाद की तरह बोकारो व गिरिडीह में भी एम कॉम की पढ़ाई शुरू होेगी. इसकी तैयारी हो चुकी है, सिर्फ घोषणा होनी बाकी है.
स्थापना दिवस पर खुलेंगे दो नये केंद्र : कुलपति ने बताया कि विभावि में यूनिवर्सिटी सेंटर कोड ट्राइबल स्टडी तथा गांधी विनोबा चिंतन केंद्र की स्थापना जल्द होगी. उम्मीद है कि 17 दिसंबर को विवि की स्थापना दिवस पर उक्त दोनो केंद्र का उद्घाटन हो जाये.
अंगीभूत बीएड केंद्रो को मिलनी चाहिए रियायत : एनसीटीइ की गाइडलाइन को लेकर अंगीभूत बीएड केंद्रों को हो रही परेेशानी पर कुलपति का कहना था कि इसके लिए एनसीटीइ से उक्त केंद्रों के लिए कुछ रियायत की अपील की जायेगी. इसमें फीस की दर काफी बढ़ गयी है. प्रयास होगा कि इसमें दस प्रतिशत गरीब बच्चों को लगने वाली फीस में कम से कम 2- प्रतिशत की छूट मिले.
कॉलेजों का होगा अपना खेल कैलेंडर : खेल को प्रोत्साहित करने के लिए विवि पूरी तरह से तत्पर है. विवि की तरह आगे कॉलेज भी अपना खेल कैलेंडर जारी करेंगे. जो कि विवि के कैलेंडर को ध्यान में रख कर तैयार किया जायेगा. 232 टीचर्स और होंगे नियुक्त : कुलपति का कहना था कि वर्तमान में 148 टीचर्स अनुबंध पर सेवा दे रहे हैं. इससे स्थिति बहुत हद तक संतुलित हुई है. जल्द और 232 टीचर्स और बहाल होंगे, ताकि शिक्षण व्यवस्था को पूरी तरह ठीक किया जा सके.
विश्वविद्यालय में होगी को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति
कुलपति ने कहा कि वोकेशनल कोर्स को व्यवस्थित किया जायेगा. इसके लिए विवि में को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. वही को-ऑर्डिनेटर कॉलेज के कोर्स की भी मॉनीटरिंग करेंगे. उक्त राशि से कॉलेज का लैब व लाइब्रेरी को डेवलप किया जायेगा. कोशिश की जा रही है कि यहां के लैब व लाइब्रेरी का लाभ दूसरे कॉलेज भी उठा सकें.
नया दो तीन कोर्स शुरू होंगे : विभावि जनवरी से अपने यहां जीएसटी सहित दो तीन नये कोर्स शुरू करने जा रही है. इसकी सारी तैयारी हो चुकी है. प्रथम चरण में यह धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व हजारीबाग ही कोर्स शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement