29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसएलएनटी: कॉलेज में दो घंटे तक चला हाइ वोल्टेज ड्रामा

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को दो घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. हुआ यूं कि मंगलवार को एक परीक्षार्थी की पर्स चोरी हो गयी थी. कॉलेज की छात्राआें ने कुछ दिनों से कैंपस में घूम रही एक लड़की को पकड़ कर प्राचार्य के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस की पूछताछ में वह लड़की […]

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को दो घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. हुआ यूं कि मंगलवार को एक परीक्षार्थी की पर्स चोरी हो गयी थी. कॉलेज की छात्राआें ने कुछ दिनों से कैंपस में घूम रही एक लड़की को पकड़ कर प्राचार्य के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस की पूछताछ में वह लड़की स्पोकेन इंग्लिश कोचिंग ‘वीटा’ की प्रतिनिधि निकली.
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को चोरी एवं अन्य आरोपों को लेकर छात्राओं ने एक बाहरी लड़की को पकड़ कर प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव के हवाले कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि वह छात्राओं को चोरी करने के लिए प्रेरित करती है. विदेश भेजने के सपने दिखाती है, बाजार घुमाने ले जाती है और लड़कों से मिलाती है. वहीं आरोपित लड़की का कहना था कि वह वीटा, स्पोकन इंग्लिश की प्रतिनिधि है और छात्राओं को कोचिंग संस्थान में दाखिला दिलाने के लिए काउंसलिंग कर रही थी. प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने कहा की काउंसलिंग ही करनी थी तो पहले कॉलेज से परमिशन लेनी चाहिए थी. काउंसलिंग एक हफ्ता, 10 दिन होता है. तीन महीने से कैसी काउंसलिंग कर रही थी. प्राचार्य ने उक्त लड़की से कड़ाई से पूछताछ की, उससे उसका घर का पता पूछा, अभिभावकों का नाम जाना और फिर एक सादे कागज पर अपना पूरा ब्योरा लिखने को कहा. इसमें लड़की अंगरेजी में सही से अपना विवरण नहीं लिख पा रही थी. इस पर प्राचार्य ने कहा कि जब अंगरेजी के चार अक्षर भी नहीं लिख पा रही है, फिर कैसी काउंसलिंग कर रही थी.
परीक्षार्थी की पर्स चोरी : डिग्री सेमेस्टर तीन की पुनर्परीक्षा के दौरान मंगलवार को बीएसएस कॉलेज की एक छात्रा बबीता विश्वकर्मा की पर्स एसएसएलएनटी परीक्षा केंद्र से चोरी हो गयी. छात्रा ने मामले की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. बताया कि परीक्षा के दौरान पर्स कमरे के बाहर ही रखी थी. परीक्षा देकर लौटी तो पर्स गायब था. पर्स में इंटर, सेमेस्टर तीन तक के ऑरिजनल कागजात, दो मोबाइल फोन भी थे. शिकायत पर प्राचार्य ने परीक्षा के दौरान कॉलेज में पर्स या मोबाइल लाने से मना किया. यह परीक्षा 11 अगस्त तक चलेगी.
‘वीटा’ की प्रतििनधि ने बतायी अपनी मजबूरी
वीटा की प्रतिनिधि ने कहा कि उसका और कोई मकसद नहीं. केवल छात्राओं को नामांकन दिलाना है. घर पर उसका एक विकलांग भाई और बहनें हैं. प्राचार्य के मांगने पर वह वीटा से संबंधित कोई परिचय पत्र, आधार कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज नहीं दिखा पायी. पुलिस ने छात्रा से वीटा कोचिंग संस्थान का नंबर लिया और छात्रा बनकर बातचीत की. इस दौरान वीटा की ओर से बताया गया कि उक्त लड़की संस्थान की कर्मचारी है.
प्राचार्य ने चेतावनी देकर छोड़ा
कॉलेज प्रबंधन के बुलावा पर कोचिंग संस्थान से अभिषेक सिंह कॉलेज पहुंचे और कहा कि उक्त लड़की वीटा की कर्मचारी है, उसे कॉलेज के बाहर छात्राओं को अंगरेजी सीखने के लिए काउंसलिंग करने को कहा गया था. कॉलेज कैंपस में प्रवेश कर काउंसलिंग ठीक नहीं है. प्राचार्य ने भी आगे से कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं करने की चेतावनी देकर लड़की को जाने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें