धनबाद : शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोविंदपुर-महुदा सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गये है. फोरलेनिंग के चक्कर में इस वर्ष बरसात से पहले मरम्मत नहीं की गयी. इस कारण सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. वाहन चालकों से लेकर राहगीरों तक को भारी परेशानी हो रही है. आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं पूरे मामले पर संबंधित पदाधिकारी उदासीन बने हुए है.
नया बाजार ओवरब्रिज : लचीलापन छोड़ कर कठोर बन चुका नया बाजार ओवरब्रिज और खतरनाक बन गया है. पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. दिन भर में हजारों बड़ी-छोटी गाड़ियां इधर से गुजरती है. गड्ढे से वाहन चालक असंतुलित होने लगते हैं. जाम लग जाता है.
गया पुल : तमाम कोशिश व दावे के बावजूद गया पुल की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. पुल के नीचे कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. फुटपाथ भी कई जगह से टूट गये हैं. परेशानी से बचने के लिए लोग पुल के नीचे से ही आवागमन कर रहे हैं. लेकिन यहां छोटे-छोटे गड्ढे परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
स्टील गेट : स्टील गेट के पास बड़ा गड्ढा होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इसी रास्ते से होकर लोग पीएमसीएच, कोयला भवन आदि जगहों के लिए जाते हैं. गड्डे से एक ओर जहां जाम लग रहा है, वहीं छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. कोलाकुसमा के पास भी गड्डे हो गये हैं.
श्रमिक चौक : श्रमिक चौक के कृष्णा अपार्टमेंट के पास सड़क पर बोल्डर निकल आये हैं. यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं. पिछले दिनों पथ निर्माण विभाग ने गड्ढों को भरा था, लेकिन मिट्टी पानी में घुल गयी और बोल्डर निकल गये.