18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल: कमजोर सिग्नल मिलने पर वाइ-फाइ से भी चला सकेंगे नेट नेट, यूजर्स के लिए ऑफरों की बौछार

धनबाद: बीएसएनएल ने नेट यूजर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. निगम के उपभोक्ता अब मोबाइल में कमजोर सिग्नल मिलने पर जल्द ही वाइ-फाइ के जरिये भी नेट चला सकेंगे. बीएसएनएल धनबाद दूरसंचार जिला के जीएम गौतम कर ने शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में नयी स्कीम की घोषणा की. बताया कि […]

धनबाद: बीएसएनएल ने नेट यूजर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. निगम के उपभोक्ता अब मोबाइल में कमजोर सिग्नल मिलने पर जल्द ही वाइ-फाइ के जरिये भी नेट चला सकेंगे. बीएसएनएल धनबाद दूरसंचार जिला के जीएम गौतम कर ने शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में नयी स्कीम की घोषणा की.

बताया कि धनबाद एवं बोकारो जिला के कई स्थानों पर वाइ-फाइ अपलोड वीडियो सिस्टम चालू किया जा रहा है. इसके तहत नेट यूजर्स अपने ही फोन में वाइ-फाइ चालू कर नेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. इसके अलावा ‘दिल खोल के बोल योजना’ के तहत 349 रुपये से रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड कॉल एवं डाटा 26 दिनों के लिए मिलेगा. 333 से रिचार्ज कराने पर तीन जीबी डाटा प्रति दिन 56 दिनों के लिए, 444 के रिचार्ज पर चार जीबी डाटा प्रति दिन 90 दिनों के लिए, नहले पे दहला योजना के तहत 395 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा के अलावा बीएसएनएल नेटवर्क पर तीन हजार मिनट टॉकटाइम तथा दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट का टाकटाइम मिलेगा. 666 प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल के अलावा दो जीबी डाटा प्रति दिन 60 दिनों के लिए मिलेगा. जीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं को शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा. जो शिकायतें हैं उन्हें छह माह में समाप्त कर दिया जायेगा.
बेसिक फोन का प्रयोग करें ग्राहक
जीएम ने कहा कि बेसिक फोन उपभोक्ताओं के लिए भी कई नयी योजनाएं लायी गयी हैं. राखी को ले कर भी कई घोषणाएं की गयी हैं. इसमें लैंड लाइन, ब्राड बैंड एवं एफीटीटीएच कनेक्शन लेने पर स्थापना शुल्क नहीं लगेगा. मोबाइल पर नेट चलाने वालों के लिए भी 74 रुपये की एक योजना लांच की गयी है. इसमें एक जीबी डाटा के अलावा 74 रुपये का टाक टाइम प्रति दिन पांच दिनों के लिए मिलेगा. उन्होंने मोबाइल उपभोक्ताओं से अपने नंबर को आधार से लिंक कराने की अपील की. इस दौरान डीजीएम एमएल मुर्मू, जेपी सिंह, एसडीइ एनके तिवारी, गया प्रसाद, राजीव कुमार, रंजीत कुमार भी मौजूद थे.
जेजे मार्केटिंग को फिर से मिली फ्रेंचाइजी
बीएसएनएल धनबाद के पुराने फ्रेंचाइजी जेजे मार्केटिंग को फिर से धनबाद, झरिया एवं चिरकुंडा के लिए एजेंसी दी गयी है. आज से यह एजेंसी काम करने लगी है. धनबाद के फ्रेंचाइजी की एजेंसी की सेवा समाप्त कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें